
*लापता युवक के परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार*
कामडारा प्रखंड अंतर्गत गांव छोटकोईली क्षेत्र के पिछले तीन दिनों से एक युवक लापता है। लापता युवक छोटकोइली गांव निवासी इलियास आइंद का 22 वर्षीय पुत्र रितेश आइंद का अब तक कोई अता पता नहीं चल पाया है। इस कारण परिजनों में शोक व्याप्त है। लापता रितेश के पिता इलियास आइंद ने बताया कि 13 मार्च को गोवा जाने के क्रम में हटिया स्टेशन से रात 9:40 में ट्रेन बैठा उसके बाद जलगांव स्टेशन में पानी बोतल लेने उतरा तो उसका ट्रेन छूट गया। जिससे वो कहां लापता है इसका अभी तक कोई जानकारी नहीं है। उसके पिता ने बताया कि उसके दोस्त गोवा से उसे जलगांव स्टेशन ढूंढने आए पर किसी तरह का पता नही चला।पुत्र के लापता होने के बाद अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। तब स्थानीय थाना में गुमशुदा होने के संबंध में आवेदन दिया। पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है। कई तरह की अनहोनी की आशंका से परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है।