
सुरेश चन्द्र पाण्डेय को प्रखंड वाल संरक्षण समिति के सदस्य नामित करने पर लोगों ने दी बधाई
विजयीपुर गोपालगंज
प्रमुख समाज सेवी एवं आर टी आई एक्टिविष्ट समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन की नई दिल्ली शाखा द्वारा मैन ऑफ एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित सुरेश चन्द्र पाण्डेय (त्यागी) को विजयीपुर प्रखंड वाल संरक्षण समिति जिला गोपालगंज को श्री देवरहा बाबा शिक्षण संस्थान इन्दिरा नगर पगरा मठिया पोस्ट सहडिगरी विजयीपुर के प्रति निधि के रूप में सदस्य नामित किया गया है।
सनद रहे कि सहायक निदेशक जिला वाल संरक्षण इकाई गोपालगंज द्वारा जारी पत्र संख्या 207 दिनांक 05/3/24 के आलोक में वाल विकास परियोजना पदाधिकारी विजयीपुर जिला गोपालगंज द्वारा जारी पत्र संख्या 404 दिनांक 28/624 द्वारा श्री पाण्डेय को प्रखंड वाल संरक्षण समिति विजयीपुर जिला गोपालगंज का सदस्य नामित किया गया है।
श्री पाण्डेय को प्रखंड वाल संरक्षण समिति विजयीपुर का सदस्य नामित किए जाने पर नागरिक अधिकार मंच विजयीपुर के अध्यक्ष दीपक कुमार मिश्र, जिला जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल,भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी गोपालगंज वरीय सदस्य नूरुल
हसन,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा गोपालगंज के अध्यक्ष पं राजेन्द्र पाण्डेय, भारतीय जनता पार्टी गोपालगंज के वरीय नेता शिव कुमार उपाध्याय, पंडित मंजेश पाण्डेय एवं पत्रकार शंकर जी सहित दर्जनों लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बंधाई दीऔर आशा जताई है कि श्री पाण्डेय के सहयोग से प्रखंड के अंतर्गत वाल संरक्षण कार्य क्रम को सफल बनाने में मदद मिलेगी।