
मयूर सोनी की रिपोर्ट
*श्री राधा गोविंद स्मृति सेवा संस्थान* द्वारा*बारां* संस्थान के मुकेश सोनी ने बताया कि भीषण गर्मी में जब मनुष्य बेहाल हो जाता है तो आप कल्पना कीजिए कि यह मासूम पक्षियों की क्या हालत होती होगी?…
इस गर्मी में एक अच्छी आदत डालिए और अपने घर आंगन में बालकनी में आसपास जहां बड़े पेड़ लगे हुए हैं उन पेड़ों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधने और उनमें दाना पानी की व्यवस्था करें और हो सके तो उनके लिए पक्षीघर की व्यवस्था करें।
संस्थान की *सोनल सोनी* ने बताया कि हर वर्ष की भांति परिंडा अभियान संस्थान द्वारा पूरे जोर शोर से चलाया जा रहा है। पिछले वर्ष भी सैकड़ो परिंडे लगाए गए थे। रितेश मीणा ने बताया कि आज के इस परिंडे अभियान में शिवाजी कॉलोनी, मंदिर, पार्क, मनोहर घाट और कई बड़े पेड़ों पर परिंडे बांधे गए और उनमें पानी भरने के लिए जिम्मेदारी दी गई। आज के इस अभियान में ,,,शरद जी दाधीच, संदीप जी शर्मा, हेमराज जी गुर्जर भरत जी पोरवाल,विनय जी गुप्ता, गायत्री जी गौतम , नितिका जी गौतम ,महेन्द्र जी सोनी आदि कई कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। संस्थान के मुकेश सोनी ने आज के अभियान में सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दियाl