A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबिहार

चुनाव अचार संहिता का उल्लघंन करनेवाले सूबे के मंत्री भाजपा गठबंधन उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज हो।

” चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन करने वाले सूबे के मंत्री, भाजपा गठबंधन उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज हो _ कॉंग्रेस ”
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि कल चुनाव अचार संहिता का खुला उल्लंघन राज्य के कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री गया संसदीय क्षेत्र के भाजपा गठबंधन समर्थित हम के उम्मीदवार द्वारा किया गया।
विदित हो इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान ही रामनवमी महापर्व होने के कारण जुलूस में शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करने का चुनाव आयोग एवं स्थानीय प्रशासन की सक्त हिदायत थी, जिसकी चिट्ठी, दैनिक अख़बारों में जिलाधिकारी गया एवं वरीय पुलिस अधीक्षक का बयान भी छापा कि शहर में जुलूस में चुनाव अचार संहिता के कारण आग्नेयास्त्र, शस्त्र आदि का प्रदर्शन निषेध है।
प्रो मिट्ठू ने कहा कि दुसरी ओर इंडिया गठबंधन के नेताओं पर चुनाव अचार संहिता का लगातार डंडा चल रहा है, जिसका उदाहरण अंचल अधिकारी नगर द्वारा अचार संहिता उलंघन का आरोप लगा कर विजय कुमार मिट्ठू , बाबूलाल प्रसाद सिंह एवं अन्य पर प्रदर्शन एवं नारेबाजी करने के आरोप में स्थानिय कोतवाली थाना मे मुकदमा दायर किया गया जिसका नंबर 173/ 24 दिनाँक 01_ 04 _ 24 धारा 188 आई पी सी है, जिसमें अभी सभी लोग बेल पर है।
प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि जब जिलाधिकारी गया सह निर्वाची पदाधिकारी गया लोकसभा क्षेत्र से, सूबे के मंत्री एवं भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री सहित उनके साथ शामिल विधायक, आदि पर अविलंब चुनाव अचार संहिता उलंघन का मुकदमा दायर करने की मांग किया है।
प्रो मिट्ठू ने कहा कि इस लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर चुनाव आयोग, स्थानीय प्रशासन द्वारा चुनाव के बेहतर संचालन, निष्पक्ष कार्य करने की उम्मीद महान जनता को रहती है।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट हेड गया बिहार

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!