
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। नगर के वरिष्ठ पत्रकार शकील खान 12 सितम्बर को दोपहर 12 बजे अल फरहान टूर एन्ड ट्रेवल्स इन्दौर (म.प्र) से मक्का मदीना शरीफ की पवित्र यात्रा पर 20 दिन के लिए रवाना होंगे।
यात्रा पर जाने का उद्देश्य देश दुनिया में अमन चैन, भाई चारा कायम रहे। पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना शरीफ में दुआ करेंगे कि रिश्तेदार, परिवार वाले, स्नेहीजन स्वास्थ और तंदुरुस् सेहतमंद रहे।
शकील खान ने बताया यू तो अनेक टूर ट्रेवल्स कंपनियां यात्रा करवाती है लेकिन अल फरहान टूर एंड ट्रेवल्स इंदौर सभी जायरीन हाजियों को मक्का मदीना में नजदीक और सुविधायुक्त जगह पर ठहराते है जिससे आने जाने मै सहूलियत रहती है और वक्त भी कम लगता है। अधिकतर वक्त इबादत मै गुजरता है। उन्होंने कहा वह तीसरी बार उमराह यात्रा पर जा रहे है।
सभी स्नेहीजनों, रिश्तेदारों के लिए तबर्रुक, ज़मजम पानी, खजूर लेकर आएंगे और सभी के हक में दुआ करते हुवे मदीने वाले को सलाम कहेंगे।
इस अवसर पर सभी रिश्तेदार, स्नेहीजनों, परिवार जनों, पत्रकार साथियों ने यात्रा की मंगलकामना करते हुए स्वागत अभिनंदन कर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।