
छपरा सारण से डॉ देशराज बिक्रांत की रिपोर्ट
सारण, छपरा | 08 सितंबर 2025
अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा की ओर से जानकारी दी गई है कि आगामी 11 सितंबर 2025 को Dariyapur BSDC ब्लॉक कैंपस में नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर Flipkart एवं MRF Limited में विभिन्न रिक्त पदों पर कुल 100 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
Flipkart में 50 पदों पर अवसर
नियोजन कैम्प में Flipkart के लिए पैकिंग स्टाफ की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थी का 12वीं अथवा स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को ₹18,500 वेतनमान मिलेगा तथा जॉब लोकेशन तेलंगाना रहेगी।
MRF Limited में 50 प्रशिक्षु पद
इसी प्रकार MRF Limited में Trainee के लिए 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी को न्यूनतम 12वीं पास होना चाहिए। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को ₹18,500 मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा और जॉब लोकेशन तमिलनाडु होगी।
ऑनलाइन निबंधन अनिवार्य
नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों का निबंधन nsc.gov.in पोर्टल पर अनिवार्य है। आवेदक घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से निबंधन कर सकते हैं। इसके अलावा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाइन निबंधन की सुविधा उपलब्ध है। नियोजन कैम्प स्थल पर भी ऑन-साइट निबंधन की व्यवस्था की जाएगी।
रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए अवसर
नियोजन कैम्प का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। सहायक निदेशक (नियोजन) के अनुसार, योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठाकर प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।