
कोरापुट (ओडिशा): ओडिशा के कोरापुट ज़िले के दौरे पर पहुंचे ज़िला नोडल सचिव ने आज ज़िले के कई प्रमुख पर्यटन और विकास स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरापुट स्थित कॉफी बोर्ड, गुप्तेश्वर मंदिर, लम्तापुट में चल रही विशाल पेयजल आपूर्ति परियोजना, नंदपुर का सरकारी शिल्प प्रशिक्षण संस्थान तथा सेमिलीगुड़ा के सुबाई में स्थित प्राचीन जैन मंदिर का दौरा किया।
इसके साथ ही, नोडल सचिव ने कोरापुट के प्रसिद्ध पंडी पर्यटक स्थल का भी दौरा किया और पर्यटन क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विकास की संभावनाओं का मूल्यांकन किया।
ज़िले के प्रशासनिक कार्यों के लिए प्रमुख नोडल अधिकारी की भूमिका निभा रहे कोरापुट के ज़िला कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी श्री कीर्ति वसन वी (IAS) ने भी इस अवसर पर अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और ज़मीनी स्तर पर उनके प्रभाव को समझा।
इस निरीक्षण को ओडिशा के आदिवासी बहुल कोरापुट ज़िले में पर्यटन, जल आपूर्ति और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में तेज़ी से हो रहे बदलावों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।