गाडरवारा – गर पालिका में आय से ज्यादा हो रहा खर्च
नेता प्रतिपक्ष जिनेश जैन एवं कांग्रेस पार्षदों ने जताया विरोध
गाडरवारा। बीते दिवस नगर पालिका परिषद के सभागार कक्ष में परिषद की बैठक आहूत की गई।
बैठक में करीब 19 विषय रखे गए जिसमें नगर विकास और सौंदरीकरण के लिए विषय रखे गए यहां तक की गौशाला बनाने के विषय पर भी काफी देर तक चर्चा हुई इसके पहले भी परिषद की बैठक में बहुत से कार्य स्वीकृत हुए लेकिन नगर पालिका की तंगी के कारण अभी तक कुछ ही कार्य हो पाए हैं
और बहुत सारे स्वीकृत कार्य अधर में लटके हुए हैं अभी 1 साल पुराने कार्य नहीं हो पाए हैं और नए कार्यों के लिए बैठक में विषयों पर चर्चा हो गई वर्तमान में नगर पालिका पर तंगी बनी हुई है यहां तक की नगर पालिका की जमा राशि की एफडी तक तोड़ने के लिए पिछली बैठक में स्वीकृत हो गई थी
जब इस विषय पर नेता प्रतिपक्ष जिनेश जैन एवं कांग्रेस पार्षदों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में नगर पालिका की स्थिति बेहद खराब है नगर पालिका पर विद्युत बिल करीब 1 करोड़ रुपया बकाया चल रहा है करीब 80 लाख रुपए दैनिक वेतन भोगियों को मिलकर तनखा बट रही है।
नगर पालिका की आय 50 लाख हो रही है और खर्च करोड़ में जा रहा है शासन के अनुसार खर्च 65% तक किया जा सकता है लेकिन वर्तमान में गाडरवारा नगर पालिका का 93% है स्थिति आमदनी अठन्नी खर्चा रुपए के समान है। नगर पालिका को अपनी स्थिति सुधारने के लिए वसूली पर
विशेष ध्यान देना होगा। मेरे द्वारा बैठक में नए कामों के पहले पूर्व के कामों का ध्यान आकर्षण कराया गया पहले जो पुराने कार्य स्वीकृत हैं उनका कार्य होना अति आवश्यक है नगर पालिका द्वारा
करोड रुपए जल आवर्धन योजना मैं खर्च किए गए लेकिन हितग्राहियों को पानी अभी तक नहीं मिल पा रहा है। शहर में आवारा पशुओं से आए दिन घटना घटित हो रही हैं लेकिन नगर पालिका की हांकागैंग नजर नहीं आ रही है। जब तक नगर पालिका अपने खर्चों पर लगाम नहीं लगाती तब तक शहर का विकास अधर में लटका रहेगा।