विदिशा-स्कूल चलें हम अभियान कलेक्टर एसपी सहित अन्य अधिकारी लेंगे पीरियेड

स्कूल चलें हम अभियान
कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी स्कूलों में पीरियड लेकर विद्यार्थियों को अध्यापन कराएंगे
—
स्कूल चले हम अभियान का क्रियान्वयन विदिशा जिले में 20 जून तक जारी है। जिसके क्रम में जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में स्कूल चलें हम अभियान सत्र 2024 के तहत विविध कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि जिले के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों द्वारा किसी एक शाला में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को एक पीरियड लेकर अध्यापन कराने के साथ-साथ मार्गदर्शन प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा।
स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत कलेक्टर, एसपी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा 20 जून गुरुवार को उन्हें आवंटित किए गए स्कूलों में पहुंचकर एक पीरियड लेकर विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य कराया जाएगा।
अभियान अंतर्गत 20 जून गुरुवार को कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, विदिशा में पहुंचकर एक पीरियड लेकर विद्यार्थियों को अध्यापन कराने के साथ-साथ मार्गदर्शन प्रदान कर प्रोत्साहित करेंगे। ईसके अलावा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (एमएलबी) विदिशा, वन मंडलाधिकारी श्री ओमकार सिंह मर्सकोले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा विदिशा, जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज बरईपुरा विदिशा तथा अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवगंज क्रमांक 2 टीला खेड़ी विदिशा में पहुंचकर विद्यार्थियों को एक पीरियड लेकर अध्यापन कराएंगे। इसके अतिरिक प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अन्य अधिकारियों के द्वारा भी उन्हें आवंटित किए गए स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य कराया जाएगा।