
मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,, अखंड भारत न्यूज़
बाघमारा:-मांदरा पंचायत की मुखिया पति शंकर बेलदार पर फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल करने के नामजद अभियुक्त अपर मंदरा निवासी विमल पासवान (27) को बाघमारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी के खिलाफ बाघमारा थाना कांड संख्या 57/25 के तहत धारा 126(2), 109(1), 351(2), 352, 3(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। गंभीर रूप से घायल मुखिया पति शंकर बेलदार धनबाद निजी अस्पताल में इलाजरत है. मालुम हो कि 25 अगस्त को बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय के समीप डुमरा फुलारीटांड सडक पर बाइक सवार चार अपराधियों ने मुखिया पति शंकर बेलदार को पीछे से गोली मारी थी जिसमें शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. मुख्य आरोपी अब भी पुलिस पकड से बाहर है.पुलिस फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी अभियान चला रही है.