मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रोड शो कल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रोड शो कल

- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रोड शो कल
*
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दमुआ से प्रारंभ होगा रोड शो*
जुन्नारदेव से होते हुए पालाचौरई में होगा समाप्त*
भाजपा के लोकसभा के युवा योग्य प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के प्रचार हेतु मुख्यमंत्री का आगमन*
*🌀जुन्नारदेव/दमुआ-*
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की मतदान की तिथि 19 अप्रैल 2024 में नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी सर चढ़कर बोलने लगी है। इसी कड़ी में आगामी *10 अप्रैल 2024,* दिन *बुधवार* को प्रदेश के मुख्यमंत्री *डॉक्टर मोहन यादव* का एक बार फिर छिंदवाड़ा जिले में आगमन हो रहा है। वह इस दफा आदिवासी अंचल की जुन्नारदेव विधानसभा के दमुआ में प्रातः 11 बजे से अपना रोड शो प्रारंभ करेंगे। पुराना दमुआ से उनका यह रोड शो प्रारंभ होकर खेड़ापति मंदिर से झंडा चौक, दमुआ बैरियर पहुंचेगा। यहां से मेन रोड होते हुए दीनदयाल चौक होते हुए घोड़ावाडी ग्राम पंचायत में पहुंचेगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री का यह रोड शो का कारवां नीमढाना व डूंगरिया बस स्टैंड पर पहुंचेगा। इसके पश्चात डॉक्टर मोहन यादव का यह रोड शो का कारवां दांतलावादी ग्राम पंचायत से होते हुए जुन्नारदेव नगर की सीमा में प्रवेश करेगा, जहां से यह सिनेमा रोड, नुक्कड़ चौक, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर पहुंचेगा। यहां से यह कारवा अंबेडकर तिराहे से राम तिराहा होते हुए पालाचौरई में समाप्त होगा। भाजपा के स्थानीय पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री *डॉक्टर मोहन यादव* के इस रोड शो में जन सामान्य से उपस्थित होकर उनका भव्य स्वागत करने की अपील की है, तथा आगामी 19 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान में देश में एक बार फिर बनने जा रही मोदी सरकार के लिए लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के भाजपा प्रत्याशी *विवेक बंटी साहू* के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की है