A2Z सभी खबर सभी जिले की

मुख्यमंत्री जी ने 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए, जिले के 16 अनुदेशक भी हुए लाभान्वित मा0 विधायक इगलास ने मिशन रोजगार के तहत एनआईसी में वितरित किए 16 युवाओं को नियुक्ति पत्र

अलीगढ़ न्यूज

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को एनआईसी में देखा और सुना गया

अलीगढ़ 07 सितम्बर 2025 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों में चयनित विभिन्न व्यवसायों के 1510 अनुदेशकों को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन, लखनऊ स्थित ऑडिटोरियम में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी में भी किया गया। मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी ने पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित 16 अनुदेशकों को एनआईसी में नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए श्री भाल चन्द त्रिपाठी तथा प्रधानाचार्य आईटीआई श्री राजेश कुमार गौतम भी उपस्थित रहे।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने चयनित अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन रोजगार के अंतर्गत अब तक 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जहां तेज विकास दर के साथ युवाओं को योग्यता एवं क्षमता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Related Articles

मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार की कोई कमी नहीं है। ग्रामीण एवं दिव्यांगजन को भी विशेष प्रशिक्षण देकर समाज एवं रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया नवचयनित युवा गाजीपुर, बिजनौर, कासगंज, कन्नौज, हापुड़, औरैया सहित प्रदेश के अन्य जिलों के रहने वाले हैं, इनकी तैनाती जिले में कई गई है।

अलीगढ़ जिले को मिले अनुदेशक

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़: विकास सिंह, राहुल, ब्रजेश यादव, पंकज सिंह, राजीव कुमार, ललित कुमार, परमेश कुशवाह, सौरभ कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, जगवीर सिंह।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोल: अजीत कुमार, सूर्य प्रताप सिंह।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अतरौली: रेनू, देव कुमार सैनी, हरवीर सिंह फौजदार।

एनआईसी नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार,  मनोज कुमार लोहिया, राकेश कुमार आर्य, दिनेश कुमार जौहरी, मोहित गुप्ता , आयुष शर्मा,  उमेश कुमार, हुकुम सिंह उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!