
गौतमबुद्ध नगर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। नोएडा के सेक्टर 110 में रहने वाली 55 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। महिला माइल्ड लक्षणों के साथ एक निजी अस्पताल पहुंची थीं, जहां जांच के लिए उनके सैंपल भेजे गए थे। रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हुई कि वो कोरोना से संक्रमित है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि यह जनपद का पहला कोरोना का मामला है। महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है, उनका इलाज वहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए महिला के घर जाकर उन्हें आइसोलेट किया और परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
सीएमओ ने बताया कि महिला हाल ही में ट्रेन से सफर करके लौटी थी, जिसके बाद उनमें कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखाई दिए, घर में उनके साथ उनके पति और एक मेड रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी को निगरानी में ले लिया है। उन्होंने बताया कि जिले के अस्पतालों में अब टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और टेस्टिंग की