
पंकज मास्टर (अखंड भारत न्यूज)
बलिया : रेवती स्टेशन के समीप होमगार्ड जवान की शनिवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि होमगार्ड अपना खेत घूमने गया हुआ था, जहां हादसा हो गया। मृतक की शिनाख्त श्रीभगवान (55) पुत्र स्व नारायण पटेल निवासी रेवती वार्ड-तीन थाना रेवती बलिया के रूप में की गई। मृतक रेवती थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात थे।
-(पंकज मास्टर)