A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे
Trending

तिब्बिया कॉलेज में भिड़े दो जूनियर डॉक्टर , दांत टूटे

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

तिब्बिया कॉलेज में भिड़े दो जूनियर डॉक्टर , दांत टूटे

 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एके तिब्बिया कॉलेज के ऑपरेशन थियेटर में दो जूनियर डॉक्टर आपस में भिड़ गए । दोनों में जमकर मारपीट हुई । एक दूसरे को ऑपरेशन के औजार फेंककर मारे । इसमें एक डॉक्टर के दांत टूट गए , जबकि दूसरे डॉक्टर को गहरी चोटें आई हैं । कॉलेज प्रशासन ने दोनों डॉक्टरों को ड्यूटी से 10 दिन के लिए डिबार कर दिया गया है । मरीज नाजमा के पेट का ऑपरेशन होना था । उनको थियेटर में लाया गया । तैयारियां चल रही की गांठ था , जिन्हें ऑपरेशन ऑपरेशन की थीं । तभी सीनियर और जूनियर होने की बात पर जेआर -2 . शाहिद और जेआर 1 डॉ . मजहर में बहस शुरू हो गई । इसके बाद दोनों में मारपीट होने लगी । मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों डॉक्टर ऑपरेशन के लिए रखे औजार एक – दूसरे को फेंककर मारने लगे । इसमें एक डॉक्टर के दांत टूट गए और दूसरे को गंभीर चोटें आई हैं । बीच – बचाव करने वालों को भी चोटें लगी हैं । काफी देर तक हंगामा रहा । यह ऑपरेशन प्रो . इकबाल अजीज की देखरेख में होना था । एक डॉक्टर ने जेडए डेंटल कॉलेज और दूसरे ने जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया । मारपीट और हंगामा के चलते मरीज का ऑपरेशन नहीं हो सका । इस संबंध में जराहत ( सर्जरी ) विभाग के अध्यक्ष प्रो . तफसीर ने कहा कि ऑपरेशन थियेटर में दो जूनियर डॉक्टरों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई।एक डॉक्टर के दांत टूट गए हैं । दोनों डॉक्टरों नोटिस दिए गए हैं । इनमें 10 दिन की ड्यूटी से डिबार और भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न होने का हलफनामा भी शामिल है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!