
माण्डा खास लालगंज वाली रोड के किनारे एक पशु करीब दो दिन से घायल पड़ा हुआ है सुबह घुमने के लिए ग्रामीण आते और जाते कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ गया तो ग्रामीणों ने चारा और पानी लेकर दिन भर डटे और माण्डा खास के पशु अस्पताल के कर्मचारियों को सूचना दिया गया पर रविवार का हवाला देते हुए पर कोई ध्यान नहीं दिए और पशु रोड के किनारे गिरने की सूचना ग्राम प्रधान असद अली को दिया गया पर वह भी मौके पर नहीं पहुचे दुबारा फोन करने पर ट्रैक्टर भेज दिए और समाज सेवियों के द्वारा ट्रैक्टर पर लाद कर माण्डा खास गौसाला पहुचाया गया कमल नारायण पाण्डेय , अखिलेश कनौजिया बलदाऊ केशरी सतीस राम प्रताप यादव प्रियांशु सोनकर इत्यादि समाज सेवी उपस्थित रहे