
अयोध्या
खबर अयोध्या जनपद के बाबा बाजार थाना क्षेत्र के सैदपुर के मजरे खारिका गांव की है । जहां पर विशाल पुत्र बाबूराम गोस्वामी उम्र लगभग 36 वर्ष अपने खेत में खड़ी गेहूं की फसल की रखवाली के लिए बुधवार की देर शाम को गया हुआ था । गुरुवार की सुबह विशाल का संधि परिस्थितियों में बरगद के पेड़ से फंदे से लटकता हुआ शव लोगों को दिखाई दिया । सूचना पर पहुंची बाबा बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना बाबा बाजार राजेश सिंह ने बताया प्रथम दृश्य मामला आत्महत्या का है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । जांच कार्यवाही चल रही है ।
सर्व जीत दूबे
अयोध्या