
तेलुगु की पहली टेलीविज़न न्यूज़रीडर शांति स्वरूप नहीं रहीं
तेलुगू भाषा के पहले टेलीविजन समाचार वाचक शांति स्वरूप के अब नहीं रहने की खबर हर किसी को स्तब्ध कर देती है.. जिस तरह से वह दूरदर्शन पर खबरें पढ़ते थे वह हर किसी के दिल को छू गया.. जब भी दूरदर्शन ने उनका नाम लिया तो उनका नाम याद आ गया.. उन्होंने जो खबरें पढ़ीं, चाहे वे दुखद हों या खुश, उनकी भावनाओं में महसूस की जा सकती थीं। उनका अनुकरणीय जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है।मालूम हो कि दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से उनकी तबियत खराब हुई थी और आज उन्होंने अंतिम सांस ली.. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।