होलिका भस्म की पूजा कर सीएम योगी ने मनाई होली, गोरखनाथ मंदिर में लिया फाग का आनंद

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में होली के पावन पर्व पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उत्सव मनाया। उन्होंने होलिका भस्म की पूजा की, फाग गीतों का आनंद लिया और गोसेवा की।
होलिका भस्म की पूजा:
शुक्रवार सुबह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में होलिका भस्म की पूजा की। मंदिर के मेला ग्राउंड में जलाई गई होलिका के पास जाकर, उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होलिका भस्म की पूजा की और आरती उतारी। citeturn0search0
फाग गीतों का आनंद:
पूजा के पश्चात, मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में फाग गीतों का आनंद लिया। फाग मंडली के कलाकारों ने पारंपरिक गीत प्रस्तुत किए, जिनमें मुख्यमंत्री ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर, उन्होंने उपस्थित संतों और भक्तों के साथ फूलों और गुलाल से होली खेली, जिससे वातावरण में उत्साह और उमंग का संचार हुआ। citeturn0search3
गोसेवा और पशु-सेवा:
मुख्यमंत्री ने गोवंश को भस्म और गुलाल लगाकर उनकी सेवा की। उन्होंने भीम सरोवर के पास बतखों को तथा मंदिर की गोशाला के पास मोरों को दाना खिलाया, जिससे उनकी पशु-प्रेम की भावना प्रकट हुई। citeturn0search0
समाज को संदेश:
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह समरसता और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के बाद होली ने सनातन धर्म के विरोधियों को जवाब दिया है और पूरे प्रदेश में शांति तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का आयोजन संपन्न हुआ है। citeturn0search5