
भारत विकास परिषद शिवम शाखा द्वारा ज्ञानियों में अग्रणीय राम दुलारे भगवान हनुमान जी का मनाया प्रकटोत्सव
भारत विकास परिषद , ( शिवम ) , अलीगढ़ ने एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया । यह कार्यक्रम श्री राम दूत , परम बलशाली , अतुलित बल के धाम , जिनके स्मरण मात्र से भूत पिशाच भी घबरा जाते हैं , प्रभु श्री राम जी के ऐसे प्यारे दुलारे भक्त श्री हनुमान जी के प्रकटोत्सव को हर्षोल्लास से मनाया गया । सभी ने बूंदी लड्डु का भोग बाबा को अर्पित किया गया । सभी ने शाखा परिवार के सभी सदस्य परिवारों की उन्नति व अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की । सदस्यों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी किया । मधुर संगीतमय झांकी का उपस्थित सभी लोगों ने आनंद लिया । इस सब के बाद एक विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ । सभी सदस्यों ने बढ़ – चढ़कर प्रसाद के वितरण में सहभागिता की कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष मीनाक्षी जैन , मार्गदर्शक हरी शंकर अग्रवाल , प्रांतीय विस्तार प्रमुख प्रकाश गुप्ता , पूर्व अध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय , कोषाध्यक्ष यतेंद्र गुप्ता , मीडिया प्रभारी विकास भगत , उप सचिव बिंदु शर्मा उपस्थित रहे । शाखा के सचिव इंजीनियर प्रशांत गर्ग ने बताया कि आज का दिन अत्यंत विशेष है । मंगल को जन्मे मंगल ही करते मंगलमय भगवान हैं और आज मंगल के दिन यह अवसर हमें प्राप्त हुआ है तो यह प्रभु की हम सब के ऊपर बहुत विशेष कृपा है । अध्यक्ष मीनाक्षी जैन ने इस कार्यक्रम का संयोजन करने के लिए पल्लवी नवमान जी का आभार व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की ।