A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशसतना

वन्दे भारत न्यूज लाइव खबर सतना जिले से जनसुनवाई में 75 प्रकरणों की हुई सुनवाई

 

 

जनसुनवाई में 75 एपिसोड की हुई सुनवाई

सतना 25 जून 2024/कलेक्टर अनुराग वर्मा के डायरेक्टोरेट में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार की जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओं की सुनवाई की। जनसुनवाई में 75 समस्याएं सुनी गईं और समस्याओं के त्वरित निवारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। जनसुनवाई में भूमि का सीमांकन कराना, पात्रता नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ना, खाद्यान पात्रता पर्ची, नामांकन-खारिज कराना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाना, राशन कार्ड बनाना, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, आजीवन पेंशन, भूमि का कब्जा रेखा, चिकित्सा सहायता, रोजगार रेखा, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।

*मैहर में 43 आवेदनों पर हुई सुनवाई*

*मथुरा साकेत को मिली कान की मशीन, मुरैली का पेंशन पोर्टल में जोड़ा गया नाम*

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर मैहर रानी बतड ने जिलों के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 43 समस्याओं की सुनवाई की और समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर ग्राम जुरा के मथुरा साकेत ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनकी सुनने की क्षमता कम हो गई है। जिससे सुनने में काफी परेशानी हो रही है। इसके लिए कान की मशीन की आवश्यकता होती है। इस पर कलेक्टर श्रीमती बाटड़ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मथुरा साकेत को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया। कान में श्रवण यंत्र लगाने के बाद कलेक्टर ने गांव का नाम पूंछा। सब कुछ साफ़ मानने पर उसने कलेक्टर के सवालों का जवाब भी दिया। इस सौगात के लिए मथुरा ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम गौरैया निवासी रतिमान साकेत ने बताया कि मेरी नाती का नाम समग्र पोर्टल में ग्राम पंचायत की गलती से जुड़ने के कारण उसे राशन वितरण योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत सोनवारी से स्वास्थ्य ने सर्वजिनक मार्ग में प्रबंध किये जाने की शिकायत प्रस्तुत की गई है। बताया गया है कि प्राचीन मडफाहा हनुमान मंदिर जाने के मार्ग को नागेंद्र सिंह ने पत्थर अवरुद्ध कर दिया है। मार्ग बंद हो जाने से मुक्ति नहीं हो पा रही है। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत कुटाई के 71 वर्षीय बुजुर्ग मुरली चौधरी ने आवेदन दिया कि पति की मृत्यु के बाद पेंशन योजना का लाभ मिलना बंद हो गया है। कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, भविष्य में भी महिला का नाम पोर्टल में दर्ज किया गया। कलेक्टर श्रीमती बाटड ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने तथा संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, टली मैहर, प्रदीप पटेल, डीएसओ केएस भदौरिया, सीएमओ लालजी ताम्रकार, सीईओ जनपद बरेली एवं संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

———1

*47 प्रकरणों में अत्याचार पीड़ितों को 52 लाख 81 हजार रूपये की सहायता दिलाई गई*

*जिला परिर्वतन एवं निगरानी समिति की बैठक*

सतना 25 जून 2024/अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 (अप्रैल 2024 से जून 2024) में 47 प्रकरणों में अब तक 52 लाख 81 हजार रूपये की सहायता दी गई है। इस आशा की जानकारी डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में दी गई। इस अवसर पर एएसपी शिवेश सिंह, एडीपीओ फखरुद्दीन, उपाध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, रामकलेश साकेत, एडवोकेट रमेश मिश्रा उपस्थित थे।

जिला अत्याचार एवं निगरानी समिति की बैठक में बताया गया कि अप्रैल 2024 से जून तक जिले में अत्याचार पीड़ितों के 47 प्रकरणों में अब तक 52 लाख 81 हजार रूपये की आर्थिक सहायता हितग्राहियों को दी गई है। जिसमें अल्प जातियों के 31 मामलों में 40 लाख 56 हजार रूपये और अल्प जनजातियों के 16 मामलों में 12 लाख 25 हजार रूपये की राशि योजना के तहत प्रावधान किया गया है।

बैठक में बताया गया कि अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत जनवरी 2024 से मई 2024 तक की स्थिति में प्रतिकूल जाति वर्ग के 54 एवं प्रतिकूल जनजाति वर्ग के 16 मामले पंजीकृत हैं। जिसमें वितरित जनजाति वर्ग के एक मामले को खारिज कर दिया गया है। पृथक जाति वर्ग के 31 एवं पृथक जनजाति वर्ग के 13 मामलों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। डिप्टी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मामलों के निपटान में अधिक से अधिक जरूरतमंदों की मदद करने का प्रयास किया जाए। प्रकरणों का निराकरण तीव्र गति एवं व्यक्तिगत रुचि से निराकरण करने का प्रयास करें।

——–2

*राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने ‘कौशलम सुबोध’ पत्रिका का अवलोकन किया*

सतना 25 जून 2024/प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने भोपाल में ‘कौशलम सुबोध’ पत्रिका का अवलोकन किया। इसके साथ ही प्रधान संपादक डॉ पंकज पाण्डेय के साथ तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास पर चर्चा की गई।

———-3

*नीमल हसबैंडरी एवं डेयरी टेक्नोलॉजीज इंटरेस्ट टेस्ट 27 जून को*

*परीक्षा संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित*

सतना 25 जून 2024/मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा एनीमल हसबेंडरी एवं डेयरी टेक्नोलॉजीज इंटरप्राइज टेस्ट 2024 की परीक्षा 27 जून को आयोजित की जा रही है। सतना जिले में परीक्षा आयोजन के लिए मां मीरा कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल डेलौरा सतना को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा प्रातः 9 से 11 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जांच के सुचारु संचालन के लिए कलेक्टर कार्यालय सतना के एफ-17 कक्ष में कंट्रोल रूम स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर एलएस जांगड़े को जांच प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जिला नाजिर रामलखन वर्मा, गौरव कुमार गौतम और सहायक ग्रेड-3 आकाश यादव की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई गई है।

——-4

*26 जून को जनपद मझगवां में प्रशिक्षण शिविर*

सतना 25 जून 2024/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, लैंगिक उत्पीड़न तथा सामाजिक सुरक्षा एवं शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने की उम्मीद के मद्देनजर शिविरों का आयोजन किया गया। रहा है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की विकासखंड पीठ द्वारा 26 जून को प्रातः 10 बजे से जनपद पंचायत अध्यक्ष मझगवां में राहत सुनी जाएगी एवं उनका निराकरण किया जाएगा। 26 जून को सुबह 9 बजे से लेकर जनपद मझगवां तक, यह घटना हुई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आमजनों से शिकायत निवारण शिविरों का लाभ लेने का अनुरोध किया है।

——–5

*अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस आज*

सतना 25 जून 2024/अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस हर साल 26 जून को व्यापक रूप से मनाया जाता है। इस अवसर पर नशामुक्ति के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए मादक पदार्थों, नशीली दवाओं, शराब एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज, युवाओं को जागरूक करने के संबंध में जनजागृति के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को शासन द्वारा आयोजन के संबंध में निश्चित कार्यप्रणाली के अनुसार आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पुलिस, जेल, शिक्षा, उच्च शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, जन अभियान परिषद सहित ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के प्रमुख अधिकारियों को भी क्षेत्र में नशामुक्ति के संबंध में कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है। इसमें पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से नशीली एवं मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली कैंसर, क्षय रोग, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों से संबंधित लोगों को जागरूक किया जाएगा। सामाजिक न्याय संचालनालय के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर युवाओं में योग एवं ध्यान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार पुलिस के माध्यम से नशामुक्ति के संबंध में पंपलेट का वितरण किया जाएगा। राष्ट्रीय नशामुक्ति के संबंध में हेल्पलाइन नंबर 14446 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

——–6

*कृषि यंत्र उपकरणों के लिए ई-पोर्टल पर आवेदन 26 जून तक*

सतना 25 जून 2024/संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर सतना जिले के लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये हैं। सहायक कृषि यंत्र सतना वीपी त्रिपाठी ने बताया कि सतना और मैहर जिले के लक्ष्य के अनुसार किसानों से अनुदान पर कृषि यंत्र निर्माण करने पोर्टल पर 26 जून तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 27 जून 2024 को लॉटरी के माध्यम से हितग्राही का चयन किया जाएगा।

निर्धारित लक्ष्य के अनुसार रोटावेटर के लिए 9 का लक्ष्य है और इसके लिए 5 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) ऋण राशि के रूप में देना होगा। सी डी कम फर्टिलाइजर ड्रिल/जीरो ट्रिलेज सी डी कम फर्टिलाइजर ड्रिल/रेज्ड वेड प्लांटर, रेजेफेरो प्लांटर और मल्टीक्रॉप प्लांटर के लिए 7 का लक्ष्य है। इसके लिए 2 हजार रुपए की दीदी धारी के रुपए में देनी होगी। मांग के अनुसार आवेदन की श्रेणी में आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं हैं। इनमें कृषि यंत्र सुपर सीडर, न्यूमेटिक प्लांटर, ऑटोमेटिक टूल बार-राइड ऑन टाइप के लिए 5-5 हजार रुपये की डीडी धारी राशि के रुप में देनी होगी। कृषक स्वयं के बैंक खाते से ऋण राशि का डिमांड ड्राफ्ट संबंधित जिलों के सहायक कृषि यंत्र सतना के नाम पर आवेदन कर सकते हैं। संबंधित विषय की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8224029722 पर संपर्क किया जा सकता है।

——-7

*उपकेंद्र बाबूपुर और भटनवारा से संबंधित शिकायतें आज भी जारी रहेंगी बंद*

सतना 25 जून 2024/कार्यपालन अभियता (विद्युत) ने बताया कि 26 जून को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक उपकेंद्र सोनौरा में 33 केवी मेनबेस में नया जंफर रखने में मदद मिलेगी। इस दौरान 33/11 केव्ही उपकेंद्र भटनवारा और बाबूपुर से निकलने वाले सभी 11 केव्ही घंटों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

  एडिटर   नेन्द्रमणि मिश्र

वन्दे भारत न्यूज़ लाइव चैनल

 जिला चित्रकूट/सतना/मैहर

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!