
कुशीनगर जनपद के चौरा खास थाना क्षेत्र के कोइ लसवा बुजुर्ग के बिंद टोलिया का मामला
बिजली के तार से निकली चिंगारी से तीन घर जले ।आग लगने से तीनों घरों के सारा सामान जल कर खाक
घर में बंधी दो बकरियां जल कर मरी
घर के अन्य लोगों ने भाग कर बचाई जान
बिजली कटने के बाद लोगों ने किसी तरह आग पर पाया काबू
एक घर में थी मई में शादी, शादी का सामान और घर में रखा नगदी जल कर खाक