
आज दिनांक 16.6.24(ऱविवार) को जेरिएटरिक क्लिनिक का आयोजन डा विजय कुमार करण के नेतृत्व मे किया गया जिसमें उपस्थित डाक्टर डा चन्द्रकिरण (फिजिशियन), डा राजेन्द्र प्रसाद (हड्डी रोग विशेषझ), डा पी शेखर(आँख), डा निमिलिका सिंह (दंत रोग विशेषझ) डा नवल चौधरी (फिजियोथिरैपी) प्रतिभा लोहानी (डायटिशियन),प्रेरणा सहाय (साइकोलॉजिस्ट) की उपलब्धता थी।डा निमिलिका सिंह (दंत रोग विशेषझ) के द्वारा निःशुल्क दांत निकाला गया।सभी लोगों का निःशुल्क शुगर जाँच तथा श्वास जाँच किया गया तथा दवा भी दी गई।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज