A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेमहाराष्ट्र
जम्मू कश्मीर से वैष्णोदेवी कटरा से शिव खाडी जाते समय हिंदू श्रद्धालुओ से भरी बस पर पाकिस्तानी इस्लामिक जेहादी आतंकवादी द्वारा हमला.
हिंदू श्रद्धालुओ से भरी बस पर पाकिस्तानी इस्लामिक जेहादी आतंकवादी द्वारा हमला.

संजय पारधी बल्लारपूर
दिनांक 9 जून को जम्मू कश्मीर से वैष्णोदेवी कटरा से शिव खोडी जाते समय रस्ते मे श्रद्धालूओसे भरी बस मे पाकिस्तान घोषित इस्लामिक जहादी आतंकवादी द्वारा कार्यता पूर्ण हमला किया गया जिस्मे 10 की मृत्यू हो गई जिसके विरोध मे आज दिनांक 12/06/2024 रोज बुधवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बल्लारपूर की ओर से माननीय तहसीलदार साहेब मार्फत महामहीम
राष्ट्रपती महोदया भारत सरकार को ज्ञापन दिया गया जिसमे प्रमुखता से जिल्हा मंत्री सत्यनारायण खेंगर ,विभाग सहसंयोजक विकास मंजरे , तालुका सहमंत्री राजकुमार निषाद ,पखंड संयोजक शुभम निषाद, राजेश कैथवास,दिनेश सिंग, रामजीत और इत्यादी उपस्थित थे