
साफ सफाई ही मलेरिया से बचाव, रहें जागरूक-शिवानी जैन एडवोकेट
ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि मलेरिया एक ऐसा संक्रमण है, जिसके मामले दुनियाभर में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। प्रतिवर्ष दुनियाभर में करोड़ों लोग मलेरिया की चपेट में आते हैं। यही नहीं मलेरिया के चलते प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग जान तक गंवाते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में मलेरिया से 249 मिलियन लोग प्रभावित हुए थे और इसके चलते 608,000 लोगों की मौत तक हुई थी। हर साल 25 अप्रैल को मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मलेरिया की रोकथाम कर लोगों की जान बचाना है।
थिंक मानवाधिकार संगठन एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ कंचन जैन डॉ अनीता चौहान ने कहा कि विश्व मलेरिया दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को मलेरिया के बारे में जागरुक करना है। इस दिवस को मनाकर लोगों को मलेरिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। जैसे ही आपको मालूम पड़ता है तो चिकित्सक से संपर्क करें। इलाज में देरी ना करें।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, डॉ आरके शर्मा, डॉ संजीव शर्मा, निदेशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ एच सी अंजू लता जैन, डॉ आरके सिंह आदि ने कहा कि बीमारी मच्छरों के कारण फैलती है, इसलिए इसके लिए टंकी या फिर कूलर में भरे पानी को निकाल दें।
मलेरिया से बचने के लिए आपको फुल बाजू के कपड़े पहनने चाहिए साथ ही सिर को भी ढ़ककर रखना चाहिए।
इसके लिए आप मच्छरदानी या फिर मच्छर मारने वाली कॉइल का भी प्रयोग कर सकते हैं।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ