
जंगल में मंगल पटेल कुड़ कृषि फार्म हाउस पर रात्रि को जागरण गुरुवार को महा प्रसादी का आयोजन किया गया।







रोहट गाजनगढ़ में पटेल कुड़ कृषि फार्म हाउस पर बस्ताराम जी सोनाराम जी पूत्र नारायण जी पटेल कुड़ द्वारा गाजन माता के रात्रि को जागरण देकर गुरुवार को खारड़ा राम कुटिया के महाराज सरवन दास जी के सानिध्य में महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें कुड़ परिवार के भीमाराम जी दुर्गा राम जी नरसिंह राम जी जीवाराम जी भगाराम ,जगदीश जी, तेजाराम जी द्वारा अतिथियों का बहुमान किया गया इस मौके पर हेमावास सरपंच मोहन भाई पटेल नरसिंह जी पटेल मांगीलाल जी वकील साहब रतनाराम जी भीमाराम जी बुक राजाराम जी सिंगारी राजाराम जी बुग प्रधानाचार्य हरिश जी पटेल आर आई दुर्गाराम पटेल खारड़ा जीएसएस के अध्यक्ष मंगल सिंह सोलंकी उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया पूर्व अध्यक्ष दोलाराम पटेल बुद्धाराम जी मालवी, ढलजी काग, महेंद्र सिंह जी,पाबुराम, नथाराम, रणछोड़ राम गोली ,लुंबाराम सोलंकी केराराम टाटीया जेठाराम जी सवाईपुरा सैकड़ो की संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे