A2Z सभी खबर सभी जिले की

6 साल से नहीं किसी की भी अकाल मौत

कलयुग में सतयुग का नजारा

कलयुग में सतयुग का नजाराइछावर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम हिम्मतपुरा में विगत 6 वर्षों से सीताराम धन कीर्तन सामूहिक गांव वाले मिलकर 8:30 बजे से 9:00 बजे तक समस्त ग्रामवासी जिसमें पुरुष महिलाएं बच्चे एवं बुजुर्ग सभी सम्मिलित होते हैं बताया जाता है कि ग्राम हिम्मतपुरा में 7 वर्षों के लिए भागवत महापुराण का आयोजन रखा गया है जिसके शुरुआत में पंडित श्री श्याम जी व्यास के मुखारविंद से प्रथम वर्ष में उनके द्वारा सीताराम करवाया गया और उन्होंने बताया यह आपको रोज करना है जितने दिन भी आप आप प्रेम से करोगे उतना ही आपका सरल जीवन रहेगा धन-धान्य की कमी नहीं होगी इस बात को लोगों द्वारा ग्रहण किया गया और सभी ने यह निर्णय लिया कि हम सब मिलकर यह सीता राम धन कीर्तन करेंगे विगत 6 वर्षों से चल रहे हैं यह सीताराम धन कीर्तन जब से हम लोगों ने यह कीर्तन चालू किया है जब से हमारे गांव में ना ही किसी की अकाल मौत हुई है और ना ही गांव पर किसी प्रकार का संकट हुआ हमारे गांव में कोरोना में भी किसी भी प्रकार की मृत्यु नहीं हुई हमारे गांव में खेती-बाड़ी में फसल में हम लोगों को बहुत फायदा मिला जय सीताराम धन कीर्तन हम सब मिलकर हनुमान मंदिर प्रांगण में करते है

कलयुग में सतयुग का नजारा

Back to top button
error: Content is protected !!