
भीलवाड़ा के मांडलगढ़ तहसील के ग्राम भाड का खेड़ा में पुलिया के टूटने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।मांडलगढ़ त्रिवेणी से सिंगोली को जोड़ ने वाली पुलिया ग्राम भांड का खेड़ा श्रीग्रत हो चुकी है आवागमन को परेशानी आ रही है बारिश के दौरान पूरी तरह से बंद हो जाती है, फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार करते हैं।
हर साल बारिश में पुलिया टूट जाती है, सरकार का कोई ध्यान नहीं है । कन्हैया लाल भांड का कहना है लोगो को अपने दैनिक कार्य करने मे काफ़ी परेशानी। होती है स्थानीय प्रशासन से पुलिया की मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए