A2Z सभी खबर सभी जिले की

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन जिला महासमुंद में

जिला ब्यूरो सुरेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट अखंड भारत न्यूज महासमुंद

महासमुंद :-  अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला साक्षरता मिशन महासमुंद के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय महासमुंद में किया गया। जिसमें उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यक्रमों का नाट्य मंचन जिले के 5 विकासखंड के टीम द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम मे विकासखंड सरायपली से सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान, विकासखंड नोडल जगदीश नेताम, मास्टर ट्रेनर एल. बी. पाढ़ी, कैलाशचंद्र पटेल, ऋषि प्रधान, गिरधारी पटेल, नान्दऊ पटेल, शीला विश्वास, ज्योति प्रधान, निरुपमा देवता, लोकेश कुर्रे एवं स्वयं सेवी शिक्षक नीलिमा चौहान तथा स्नेहा साहू हायर सेकंडरी स्कुल भोथलडीह द्वारा वित्तीय साक्षरता पर नाट्य मंचन किया गया जिस हेतु विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा,जिला परियोजना अधिकारी कमल नारायण चंद्राकर, एपीसी संपा बोस द्वारा प्रसस्ति पत्र प्रदान कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान हेतु मुख्य कार्य पालन अधिकारी सरायपाली अमित हलदार,विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली पीसी मांझी, विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक सरायपाली एस एस पटेल ने समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनायें प्रेषित की है।

Back to top button
error: Content is protected !!