
पुरस्कार पाकर खिले मेधावियों के चेहरे
अलीगढ़(शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट)
महानगर के श्री बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज में बुधवार को वर्ष 2023-2024 की बोर्ड परीक्षा एवं गृह परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार से अलंकृत किया गया । इन मेधावियों ने परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया है । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के पूर्व छात्र नागेश वार्ष्णेय द्वारा जीव विज्ञान वर्ग के इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र आकाश शर्मा को एक स्मार्ट वॉच एवं विद्यालय के ही पूर्व छात्र अभिनव जैन द्वारा इंटरमीडिएट के छात्र हेमंत कुमार , कुणाल कुमार एवं हाई स्कूल के छात्र यश कुमार को नकद पुरस्कार देना रहा । शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं श्री बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र होंगे सम्मानित माल्यार्पण के साथ हुआ । पूर्व एमएलसी एवं कॉलेज के विशिष्ट संरक्षक जगवीर किशोर जैन ने छात्रों को पुरस्कार एवं आशीर्वाद प्रदान किया ।
पृबंध समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार जैन , प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार जैन , मनोज कुमार जैन , उप प्रबंधक , अंकेक्षक नरेश कुमार जैन , प्रधानाचार्य अंबुज जैन आदि थे । वरिष्ठ प्रवक्ता पीसी शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल का परीक्षाफल 100 फीसदी एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 97 फीसदी रहा । संचालन प्रवक्ता मोहित जैन ने किया ।