
शासन की मंशा के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों को आज रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया। इस अवसर पर संविलियन विद्यालय मुबारकपुर में कक्षा आठ के बच्चों का विदाई समारोह भी सम्पन्न हुआ। इस सत्र का आज अंतिम कार्यदिवस होने के कारण रिपोर्ट कार्ड वितरण के साथ साथ विदाई समारोह का भी आयोजन हुआ। इस समारोह में ग्रामप्रधान मुबारकपुर रीता देवी, एस एम सी अध्यक्ष रामपूजन पटेल एवं प्रधानाध्यापक नीरज सिंह के साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहें। सभी बच्चों को अबीर गुलाल लगाते हुए माल्यार्पण किया गया एवं सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। पुरस्कार पा कर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखते ही बन रहा था।समारोह को सम्बोधित करते हुए ग्रामप्रधान रीता देवी ने बच्चों को एक सफ़ल एवं कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाध्यापक नीरज सिंह ने समारोह में उपस्थित सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए एक सफ़ल नागरिक बनने का संकल्प दिलाया। कक्षाध्यापिक मंजू ने बच्चों को साहसी एवं कठिन परिश्रम को सफलता का मूल मंत्र बताया। इस अवसर पर अध्यक्ष रामपूजन ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के स्टाफ़ अवधेश त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, रश्मि शर्मा, संगीता, आशा देवी ने सभी बच्चों को रोरी चंदन लगाकर आशीर्वाद दिया। इसके अतिरिक्त विकासखंड फूलपुर में अन्य विद्यालय में भी रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह पूर्वक मनाया गया। प्राथमिक विद्यालय बेलवा में भी कक्षा पाँच के बच्चों को रिपोर्ट कार्ड देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका शालिनी सिंह ने पुरस्कार वितरण किया। सहायक अध्यापक विकास कुमार, पूजा देवी शिक्षा मित्र नीता यादव ने भी बच्चों को शुभकामनाएं एवं शुभाशीष दिए।