
अलीगढ़ न्यूज
कम लागत, अधिक उत्पादनरू किसानों को नैनो तकनीक का मिलेगा प्रशिक्षण
सहकारिता विभाग के सहयोग से अलीगढ़ में कृषक गोष्ठियों का आयोजन
नैनो तकनीक से खेती होगी लाभकारी, किसानों से अधिकाधिक सहभागिता की अपील
अलीगढ़ 08 सितम्बर जिले में सहकारिता विभाग के सहयोग से सभी 12 विकास खण्डों में नैनो उपयोगिता प्रोत्साहन आधारित कृषक गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गोष्ठियों में किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने, जल-वायु एवं भूमि को प्रदूषण रहित रखने तथा नैनो तकनीक से कृषि के विभिन्न लाभों पर जानकारी दी जाएगी।
सहायक निबन्धक सहकारिता नागेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि 9 सितम्बर को बिजौली के बीपैक्स बड़ेसरा, 11 सितम्बर को चंडौस के बीपैक्स सोमना-2,15 सितम्बर को गोंडा के इफको बाजार गोंडा, 18 सितम्बर को टप्पल के बीपैक्स जट्टारी, 20 सितम्बर को जवां के बीपैक्स जवां, 22 सितम्बर को इगलास के इफको किसान सेवा केंद्र मण्डी इगलास, 24 सितम्बर को लोध के बीपैक्स नेहरा, 26 सितम्बर को धनीपुर के बीपैक्स हरदुआगंज उत्तरी, 29 सितम्बर को गंगीरी के बीपैक्स बरला, 30 सितम्बर को अतरौली को बीपैक्स अतरौली उत्तरी में पूर्वान्ह 11 बजे से गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक इफको बी0के0 निगम ने बताया कि कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी इन गोष्ठियों में किसानों को नैनो तकनीक से होने वाले लाभों एवं उत्पादन वृद्धि के आयामों पर मार्गदर्शन देंगे। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर इसका लाभ उठाएँ।