A2Z सभी खबर सभी जिले की

सभी 12 ब्लॉकों में नैनो उपयोगिता गोष्ठियां 30 सितम्बर तक

अलीगढ़ न्यूज

कम लागतअधिक उत्पादनरू किसानों को नैनो तकनीक का मिलेगा प्रशिक्षण

सहकारिता विभाग के सहयोग से अलीगढ़ में कृषक गोष्ठियों का आयोजन

नैनो तकनीक से खेती होगी लाभकारीकिसानों से अधिकाधिक सहभागिता की अपील

Related Articles

अलीगढ़ 08 सितम्बर जिले में सहकारिता विभाग के सहयोग से सभी 12 विकास खण्डों में नैनो उपयोगिता प्रोत्साहन आधारित कृषक गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गोष्ठियों में किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने, जल-वायु एवं भूमि को प्रदूषण रहित रखने तथा नैनो तकनीक से कृषि के विभिन्न लाभों पर जानकारी दी जाएगी।

सहायक निबन्धक सहकारिता नागेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि 9 सितम्बर को बिजौली के बीपैक्स बड़ेसरा, 11 सितम्बर को चंडौस के बीपैक्स सोमना-2,15 सितम्बर को गोंडा के इफको बाजार गोंडा, 18 सितम्बर को टप्पल के बीपैक्स जट्टारी, 20 सितम्बर को जवां के बीपैक्स जवां, 22 सितम्बर को इगलास के इफको किसान सेवा केंद्र मण्डी इगलास, 24 सितम्बर को लोध के बीपैक्स नेहरा, 26 सितम्बर को धनीपुर के बीपैक्स हरदुआगंज उत्तरी, 29 सितम्बर को गंगीरी के बीपैक्स बरला, 30 सितम्बर को अतरौली को बीपैक्स अतरौली उत्तरी में पूर्वान्ह 11 बजे से गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।

          क्षेत्रीय प्रबंधक इफको बी0के0 निगम ने बताया कि कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी इन गोष्ठियों में किसानों को नैनो तकनीक से होने वाले लाभों एवं उत्पादन वृद्धि के आयामों पर मार्गदर्शन देंगे। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर इसका लाभ उठाएँ।

Back to top button
error: Content is protected !!