
रिपोर्ट – आरिफ खान आगर मालवा
आगर मालवा में बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव को बड़ी धूम-धाम से मनाते हुए आज मंगलवार को बंजारा समाज द्वारा आगर जिला मुख्यालय पर एक विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया। चल समारोह सारंगपुर रोड़ स्थित बड़ा गणेश मंदिर से प्रारंभ हुआ। जिसमे जिलेभर से पधारे समाजजन शामिल हुए। बाबा रामदेव जी की आकर्षक झांकी को पालकी में सजाया गया जिसे समाज के युवा कंधो पर उठाए चल रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों से पधारे भक्त गाजे बाजे के साथ नाचते झूमते और अखाड़ा खेलते हुए चल समारोह में शामिल हुए। चल समारोह में आकर्षक झांकियां भी शामिल हुई जो आकर्षण का केंद्र रही।
चल समारोह का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। चल समारोह नाका, छावनी झंडा चौक, रातोड़िया तालाब, नाना बाजार, सराफा बाजार, पुराना अस्पताल चौराहा से होते हुए पुरानी कृषि उपज मंडी में पंहुचा जहां आरती के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।