A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

*ग्राम कटघरा में लगी आग पर बड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू* *तत्परता से लहार पुलिस ने संभाला मोर्चा* आज दिनांक को ग्राम कटघरा के आसपास आग लगने की सूचना पर तत्परता के साथ थाना लहार का पुलिस बल भेजा गया आग खेतों से बढ़कर गांव में आ गई थी लहार एसडीओपी श्री प्रवीण त्रिपाठी और थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा द्वारा तत्काल लहार , मिहोना, दाबोह,आलमपुर की फायर ब्रिगेड गाड़ियां बुलवाकर आग पर काबू पाया गया विगत कई दिवस से तापमान में काफी वृद्धि है और दोपहर में हवा भी चल रही है एसे में जब भी किसान अपने खेत में नरवाई जलाता है तो वह आग भड़क कर तेजी से फैलती है और गांव में भी तांडव मचाती है लहार लहार क्षेत्र लहर थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर कटघरा तथा लहार कस्बा महाराणा प्रताप चौराहे के पास इसके उदाहरण हैं । लहार , दबोह, आलमपुर, मिहोना, रॉन, में फायर ब्रिगेड गाड़ियां होने से तथा तत्काल पुलिस और प्रशासन के एक्टिव होने से प्रतिदिन आगजनी की घटनाओं पर काबू पाया जा रहा है । *थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा की लहार क्षेत्र के किसानों से विनम्र अपील कि अपने-अपने खेतों पर गर्मी के सीजन में आग ना लगाय और यदि कोई ऐसा करता है तो तत्काल उसकी सूचना mob नंबर 9300599021 पर दे।* *श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा भी नरवाई जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है । जो भी आगजनी की घटना कारित करेगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।* *सजग रहे , दुर्घटनाओं से बचे*

*ग्राम कटघरा में लगी आग पर बड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू*

 

*तत्परता से लहार पुलिस ने संभाला मोर्चा*

 

Related Articles

आज दिनांक को ग्राम कटघरा के आसपास आग लगने की सूचना पर तत्परता के साथ थाना लहार का पुलिस बल भेजा गया आग खेतों से बढ़कर गांव में आ गई थी लहार एसडीओपी श्री प्रवीण त्रिपाठी और थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा द्वारा तत्काल लहार , मिहोना, दाबोह,आलमपुर की फायर ब्रिगेड गाड़ियां बुलवाकर आग पर काबू पाया गया

विगत कई दिवस से तापमान में काफी वृद्धि है और दोपहर में हवा भी चल रही है एसे में जब भी किसान अपने खेत में नरवाई जलाता है तो वह आग भड़क कर तेजी से फैलती है और गांव में भी तांडव मचाती है लहार लहार क्षेत्र लहर थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर कटघरा तथा लहार कस्बा महाराणा प्रताप चौराहे के पास इसके उदाहरण हैं । लहार , दबोह, आलमपुर, मिहोना, रॉन, में फायर ब्रिगेड गाड़ियां होने से तथा तत्काल पुलिस और प्रशासन के एक्टिव होने से प्रतिदिन आगजनी की घटनाओं पर काबू पाया जा रहा है ।

 

*थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा की लहार क्षेत्र के किसानों से विनम्र अपील कि अपने-अपने खेतों पर गर्मी के सीजन में आग ना लगाय और यदि कोई ऐसा करता है तो तत्काल उसकी सूचना mob नंबर 9300599021 पर दे।*

 

*श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा भी नरवाई जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है । जो भी आगजनी की घटना कारित करेगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।*

*सजग रहे , दुर्घटनाओं से बचे*

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!