
नाबालिक बालिका से दुराचार मामले में दो महिलाओं सहित तीन को पुलिस ने भेजा जेल जन अंबेडकर नगर: 14 वर्षीय दलित बालिका को कमरे में बंद कर के दुराचार करने के मामले में महरुआ पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महरुआ थानाध्यक्ष अभय मौर्य ने अब तक की गत 06 मार्च की रात्रि में एक 14 वर्षीय दलित बालिका को पूजा पत्नी अनिल व सोनी पुत्री राजाराम ने कमरे में बंद कर दिया जहां राहुल गुप्ता पुत्र राजू निवासी मलवनिया जैतपुर मौजूद था जिसने नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म किया । महरुआ थाना में पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 35 / 24 पर आईपीसी की धारा 376 डी 342, पास्को व एससी एसटी संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर उसे जिला कारागार भेज दिया है गया।।