
*स्वच्छता अभियान का नगर पालिका बांसी द्वारा खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां जिम्मेदार बने हैं मौन*
कूड़ा डंपिंग बना दिखावा
कूड़ा डंपिंग मे ना गिराकर राप्ती नदी के पुल के बगल में खुलेआम गिराया जा रहा है कूड़ा
सब से अहम बात यह है कि जहाँ पर कूड़ा गिराया जा रहा है वहा से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हनुमान गढ़ी मंदिर है जिस से प्रति दिन श्रद्धालु पूजा पाठ करने आते हैं
नगरपालिका जानते हुऐ भी जबरदस्ती गिर रहा है कूड़ा
जिससे आने जाने वालो को भीषण गर्मी में दुर्गंध का करना पड़ रहा है सामना
इस विषय पर नगर पालिका E O से जानकारी करना चाहा तो फोन करने पर E O साहब का नहीं उठता है फोन
*Er sabbir alam पत्रकार*