
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI.
कटनी-बीना रेल खंड के पटौंहा रेलवे स्टेशन से रीठी और सलैया के बीच बदहाल रेल व्यवस्थाओं के लिए ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। गत दिवस रीठी जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों व पटौंहा गांव के ग्रामीणों ने सांसद के नाम पटौंहा रेलवे स्टेशन मास्टर को कोराना से बंद पड़ी कोटा-जबलपुर ट्रेन को पुनः बहाल करने व भोपाल-बिलासपुर ट्रेन का पटौंहा रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने की मांग का ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि कोरोना काल से बंद कोटा-जबलपुर क्रमांक 19809-10 गाड़ी कोटा से जबलपुर के बीच ग्रामीण स्टेशनों के लिए बहुत ही उपयोगी थी। बताया गया कि छात्र-छात्राओं से लेकर नौकरी पेशा एवं आम जनों कटनी, जबलपुर आवागमन के लिए यह गाड़ी सुविधाजनक समय पर उपलब्ध थी। साथ ही पटौंहा रेलवे स्टेशन पर भोपाल-बिलासपुर ट्रेन क्रमांक 18235-36 गाड़ी के ठहराव की भी मांग कई वर्षों से की जा रही है। बताया गया कि यहां से प्रतिदिन कई गांवों के लोगों का आवागमन होता है। इसलिए उक्त गाड़ी का ठहराव होना जरूरी है। ग्रामीणों ने दोनों मांगों पर ध्यान देकर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान डाक्टर नरेंद्र राय, ओमनारायण राय, पूजा राय, धनीराम चौधरी, राजकुमार, गोविंद, संतकुमार, सुरेन्द्र कोरी, रवि प्रकाश, भानू चौधरी, रामप्रकाश, अनमोल सहित अन्य जन उपस्थित थे।