A2Z सभी खबर सभी जिले कीकिशनगंजबिहार

AIMIM द्वारा फर्जी ख़बर फैलाकर लोगो को भ्रमित करने पर कांग्रेस कार्यकर्ता मे नाराज़गी

AIMIM द्वारा फर्जी ख़बर एवं कांग्रेस के चिन्ह उपयोग करते हुए फर्जी प्रेस नोट जारी करने पर हुआ बवाल

AIMIM द्वारा फर्जी ख़बर फैलाकर लोगो को भ्रमित करने पर छत्तरगाछ बाज़ार मे शुक्रवार रात को हुआ मंथन. इंडिया गठबंधन के कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती हम चुप नहीं बैठेंगे|

किशनगंज पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ एवं आसपास के इलाको मे शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद छत्तरगाछ बाज़ार मे कॉंग्रेस द्वारा किया गया बैठक AIMIM कार्यकर्ता द्वारा फर्जी ख़बर, एवं ऑडीयो के फर्जीवाड़े को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है. इस घटनाक्रम को लेकर किशनगंज कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जावेद आज़ाद ने कई नामदर्ज के खिलाफ किशनगंज पुलिस के पास केस दर्ज किया है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तार की ख़बर नहीं मिली है.  सांसद के भाई एवं भोटाथाना पंचायत के मुखिया मरगूब आलम ने बताया.

  • मामला बीते गुरुवार चुनाव के आख़री रात के तक़रीबन 12 बजे का है जब फेसबुक पर AIMIM कार्यकर्ता द्वारा किशनगंज लोकसभा कांग्रेस प्रत्यासी के खिलाफ फर्जी ख़बर एवं कांग्रेस के चिन्ह का उपयोग करते हुए फर्जी प्रेस नोट जारी
    Oplus_131072
    Oplus_131072
    Oplus_131072

    किया गया जो संविधान एवं कानून के खिलाफ है लोगो को भ्रमित करने एवं हमारे लोकप्रिय नेता डॉक्टर जावेद आज़ाद को बदनाम करने का काम किया गया है| जिससे हमलोगो को काफी दुःख हुआ है हमलोग इसकी घोर निंदा करते है.

मुखिया मरगूब आलम के नेत्रित्व मे कॉंग्रेस एवं  राजद कार्यकर्ताओं के साथ किया गया मंथन. इन्होने कहा इससे पूर्व भी चुनाव के समय अचार संहिता का उलंघन करते हुए AIMIM के कार्यकर्ताओं ने कई विवादित एवं भड़काऊ पोस्ट किया था लेकिन इनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई इस बार 2024 लोकसभा के दौरान AIMIM के कार्यकर्ताओं हद पार कर दिया इन्होने अचार संहिता के विरुद्ध जाकर सोशल मीडिया पर गाली-गलौज कर उत्पाद मचाया है बल्कि कांग्रेस पार्टी का डुप्लीकेट लेटर पेड एवं चुनाव (चिन्ह) चोरी कर किशनगंज लोकसभा कांग्रेस उम्मीदवार डॉक्टर जावेद को अपमानित एवं उनके मेहनत मे पानी फेरने का काम किया है और AIMIM के कार्यकर्ता ने इतना बड़ा कदम अकेले नहीं उठाया है इसमें उसके उम्मीदवार की भी सोची समझी साज़िश का नतीजा हो सकता है. जब ये लोग हारने लगते है तो अपने कार्यकर्ताओं का सहारा लेकर हमारे सांसद डॉक्टर जावेद आज़ाद को बदनाम करने की साज़िश रचते है जिसको हमलोग कतई बर्दास्त नहीं करेंगे हमलोग अचार संहिता का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाकर सारे कार्यकर्ताओं ने मंथन किया जो अफ़सोस जनक है  फिलहाल हमारे लोकप्रिय नेता डॉक्टर जावेद आज़ाद ने जिला प्रशासन के पास उत्पादियों के खिलाफ सबूत देकर केस दर्ज करवाया है. हम कॉंग्रेस कार्यकर्ता गण की जिला प्रशासन से मांग है के उन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकी भविष्य मे कोई भी व्यक्ति इतना घिनोना कार्य ना कर सके| इस मंथन मे भोटाथाना मुखिया मरगूब आलम, भोटाथाना सरपंच रमज़ान अली, कोल्था मुखिया अबदुत तव्वाब, कोल्था समिति फज़ले हक़, राजद नेता रुहुल अमीन, समाजसेवी नसीम अख्तर, डॉक्टर अलाउद्दीन, मोहम्मद अब्बास, वसीम अकरम, नैय्यर आलम, सारिक रजा, तौसीफ़, अफ़रोज़ खान, एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सहित छत्तरगाछ के जनता रहे उपस्थित|

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!