A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
रक्तदान शिविर का किया आयोजन।
226 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण।

श्री मुरलीधर सरावगी की 25 वीं पुण्यतिथि व श्रीमती सुमित्रा देवी सरावगी की स्मृति में अग्रसेन भवन नोहर में रक्तदान व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में 226 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ है साथ ही 150 लोगों का चिकित्सा परीक्षण किया गया हैं।
शिविर में मेहमान के रूप में पधारे हास्य कलाकार विकास महिला,आर्य स्वामी,मुस्कान खत्री,दिव्या भाकर सहित रक्तयोधा अवतारसिंह मोनालिसा का विशेष रूप से मान सम्मान किया गया।
मंच संचालन किशन चाचाण ने किया।
वन्दे भारत नोहर हनुमानगढ़ से ….मोहरसिंह की रिपोर्ट।
- बाइट….घनश्याम गुप्ता आयोजक।