A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

थाना बरही में एक दिन में 19 एफआईआर लांच 16 नशेड़ियों सहित 2 कबाड़ियों, 1 रेत चोरी का प्रकरण हुआ पंजीबद्ध

थाना बरही में एक दिन में 19 एफआईआर लांच

16 नशेड़ियों सहित 2 कबाड़ियों, 1 रेत चोरी का प्रकरण हुआ पंजीबद्ध

कटनी के बरही थाना में नए टीआई की आमद के बाद गुरुवार को एक साथ 19 एफआईआर लांच होने की खबर है, जो जिले के थानों में सबसे अधिक प्रकरण एक साथ दर्ज करने का रिकार्ड हो सकता है। नशेड़ियों के खिलाफ कुठला थाना पुलिस की कार्यवाई से प्रेरित होकर बरही थाना के नए कोतवाल शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में पकड़े गए 16 नशेड़ियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है, जिन्हें हिदायत दी गई है कि सार्वजनिक स्थल में नशे का सेवन करते पाए गए तो अंजाम बुरा होगा।
2 कबाड़ियों के खिलाफ धारा 151 की कार्यवाई भी गुरुवार की गई है। इसी तरह धारदार हथियार लेकर घूम रहे एक बदमाश के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत बरही पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है। वही चोरी की रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है।

बरही के नए कोतवाल जिस अंदाज में कार्य कर रहे है, इससे लग रहा है कि थाना इलाके में बदमाशों की अब खैर नही। नए कोतवाल बरही की चरमराई यातायात व्यवस्था पर भी नजरें इनायत करे तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी…शेष

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!