A2Z सभी खबर सभी जिले की

28 जुलाई को विशाल कांवड़ यात्रा

नर्मदा तट सेमल्दा से मनोकामनेश्वर मंदिर लुन्हेरा सड़क तक

नर्मदा तट सेमल्दा से मनोकामनेश्वर मंदिर लुन्हेरा सड़क तक निकलेगी कावड़ यात्र

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo9179977597

मनावर । श्रावण के तीसरे सोमवार 28 जुलाई को सेमल्दा स्थित मां नर्मदा नदी से ग्राम लून्हेरा सड़क तक 21 किलोमीटर लंबी विशाल कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी।


पूर्व सांसद छतरसिंह दरबार और उदयराज सिंह दरबार ( गोलू दरबार ) के नेतृत्व में यह कांवड़ यात्रा प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी निकाली जाएगी। कावड़ यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत सम्मान किया जाएगा।


सेमल्दा से लून्हेरा सड़क तक पहुंचने के बाद वहां पर स्थित मनोकामनेश्वर शिवालय में कांवड़ियों द्वारा मां नर्मदा के पवित्र जल से जलाभिषेक किया जाएगा।

यतेन्द्रपालसिंह दरबार (बब्बू दादा) ने बताया कि दरबार मित्र मंडल के तत्वाधान में प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है। जगह जगह कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत सम्मान किया जाएगा। रास्ते में कांवड़ियों के लिए जलपान और फरियाल की व्यवस्था आयोजक समिति द्वारा की गई है।

इन दिनों मनावर नगर से लगातार गुजर रही कांवड़ यात्राओं के कारण यहां का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।कावड़ यात्रीयो के बोल-बम के जयकारे तथा ओम नमः शिवाय की गूंज गुंजायमान हो रही है। स्थानीय शिवालयों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भजन कीर्तन, शिव जाप तथा जलाभिषेक किया जा रहा है। कावड़, धर्म ध्वजा, अंगवस्त्र, फूल माला, फरियाली खाद्य सामग्री और ऋतु फलों की बिक्री जोरो से हो रही है। बैंड बाजे, ढोल ताशे, डीजे, विद्वान पंडितों और भजन गायकों की जबरजस्त मांग बढ़ गई। पतित पावन श्रावण मास में समूचा अंचल भगवान भोलेनाथ की आराधना में लिन है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिवालयों को भव्य सजाया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!