
रामपुरा। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत चचौर के अंतर्गत गांव मालखेड़ा के जंगल क्षेत्र में पानी में डूबने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार मदन पिता हाथी गुर्जर निवासी करमधी तहसील मनासा जो लगभग पिछले एक माह से मालखेड़ा गांव में स्वयं की गाय भैंस चराने का कार्य कर रहा था। जो आज मंगलवार को 11 बजे के करीब भैसे चराने के दौरान नाला पार करते समय पैर फिसलने से पानी में गिर पड़ा और पानी मे डूब गया जिसे पास के ही खेतो पर कार्य करने वाले ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाला तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ओर युवक की मौत हो चुकी थी। जिसकी सूचना रामपुरा थाने पर ओर 108 एम्बुलेंस को दीगई। मौके पर पँहुची थाना पुलिस व 108 एम्बुलेंस ने मृतक युवक को रामपुरा शासकीय अस्पताल भिजवाया। व पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपा।