
सिद्धार्थनगर. नगर पंचायत बिस्कोहर के रामनगर वार्ड में रात में अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई। मोहल्ले के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। वार्ड निवासी मन्नान अली मंगलवार देर शाम को किसी काम के चलते पड़ोसी के यहाँ गए थे। इसी बीच उनकी झोपड़ी में आग लग गई। मोहल्ले के लोगों ने देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद पहुँचे लोगों ने झोपड़ी में बंधे मवेशियों को किसी तरह से बाहर निकाल लिया। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना पर पहुंचे चेयरमैन अजय गुप्ता व सभासद हर्षित श्रीवास्तव ने घटना की सूचना तहसील के अधिकारियों को देते हुए मदद का भरोसा दिया।