A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

छोटे भाई के फेरे से पहले बड़े भाई का अंतिम-संस्कार:

घर के बाहर लगे टेंट के पोल को छूते ही लगा करंट, मौत

कोटा / रामगंज

घर में छोटे भाई की बारात निकासी की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान बड़ा भाई करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पलभर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मामला कोटा के सुकेत इलाके का है।

लोहे के पोल पर हाथ रखते ही लगा करंट

रविवार को सातलखेड़ी के रहने वाले रवि बैरवा (26) की शादी थी। 14 फरवरी को लग्न कार्यक्रम किया। शनिवार रात को निकासी निकली थी। इसमें दूल्हे (रवि) के बड़े भाई सतवीर बैरवा (32) ने जमकर डांस किया था। रवि की शादी की सारी तैयारियां खुद ही देख रहे थे। रवि के छोटे भाई गोलू ने बताया- रविवार दोपहर करीब 12 बजे बारात निकालने की तैयारी चल रही थी। बारात गांव में ही जानी थी। घर के बाहर टेंट लगा था। इस दौरान सतवीर बात करते-करते घर के बाहर निकले। जैसे ही टेंट के पोल को हाथ लगाया उनको करंट लग गया। वह अचेत होकर वहीं गिर गए। परिवार वाले उन्हें सुकेत के सरकारी हॉस्पिटल लेकर आए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Related Articles

टेंट के ऊपर से गुजर रही थी बिजली की लाइन

सतवीर के पिता रामकरण ने बताया- मेरे तीन बेटे हैं। इसमें सबसे बड़ा सतवीर, रवि और गोलू हैं। घर मे 4 दिन से रवि की शादी की तैयारियां चल रही थीं। बारात ​निकासी को लेकर सुबह से ही सब लोग व्यस्त थे। घर के ऊपर से बिजली लाइन गुजरी है। जहां टेंट लगाया था, बिजली की लाइन उसी के ऊपर से निकल रही थी। इसी वजह से ये हादसा हुआ। सतवीर की 13 साल पहले शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी 10 साल और बेटा 7 साल का है।

4 बजे अंतिम संस्कार किया गया

रविवार को दूल्हे के घर से 2 किलोमीटर दूर संतोषी माता मंदिर में फेरे होने थे। जिस घर में शादी के गीत गाए जा रहे थे, उसी घर में अब चीत्कार सुनाई दे रही है। परिवार के लोगों ने बताया कि शाम करीब 4 बजे अंतिम संस्कार के बाद कुछ सदस्य मंदिर में जाकर फेरे करवा दुल्हन को घर ले आए। सतवीर खदान में मजदूरी करता था। रवि बैरवा और छोटा भाई गोलू भी कोटा स्टोन की फैक्ट्री मे पत्थर काटने का काम करते हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!