A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

*जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना* *समाचार*

*जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना* *समाचार*

*जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना*
*समाचार*
*सभी विभाग पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से विकास का एनुअल प्लान बनायें- प्रतिमा बागरी*
*जिला पंचायत के सामान्य सम्मिलन में शामिल हुईं राज्यमंत्री*
सतना 28 जून 2024/नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा है कि शासन के सभी विभागों के अधिकारी पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय और सहयोग से विकास का वार्षिक प्लान तैयार करें। उन्होंने कहा कि जिले के विकास और प्रगति के लिए पंचायत प्रतिनिधि और शासकीय अधिकारी विकास कार्यों की पंचवर्षीय कार्य योजना तैयार करें और एक वर्ष में पूरे हो सकने वाले कार्यों को पूरा करने वार्षिक कार्य योजना भी तय करें। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी शुक्रवार को जिला पंचायत सतना के सामान्य सम्मिलन की बैठक में शामिल हुई और कार्यवाही में हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह परिहार, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, जिला पंचायत की समितियों के सभापति ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, तारा पटेल, सुभाष चंद्र बुनकर, हरीशकांत त्रिपाठी, रमाकांत पयासी, सांसद प्रतिनिधि शांतिभूषण पांडेय सहित जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष सोहावल राजेश रावत एवं सभी विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत की सामान्य सम्मिलन की बैठक में पिछली बैठक के निर्णयों के पालन-प्रतिवेदन के अलावा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जलजीवन मिशन, जल संसाधन, वन विभाग, विद्युत विभाग की राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत योजना, शिक्षा विभाग, खाद्य एवं सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, जिला पंचायत एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से संबंधित एजेंडे और वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला पंचायत की कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
——-1
*ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने किये मां शारदा देवी के दर्शन*
सतना 28 जून 2024/ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मैहर प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को मां शारदा देवी मंदिर में मां शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, संतोष सोनी एवं स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
*नवीन ट्रांसफार्मर की स्थापना के लिये किया भूमिपूजन*
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने मैहर जिले के ग्राम अमदरा में राजेश सिंह गौड़ के घर में रात्रि विश्राम करने के बाद शुक्रवार की सुबह ग्राम पंचायत अमदरा का भ्रमण किया। उन्होंने इस दौरान बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर और लाइन संधारण कार्य का निरीक्षण किया। अमदरा में 12 ट्रांसफार्मर लगे हैं और यहां 598 बिजली उपभोक्ता है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने गुरुवार की जन चौपाल में ग्रामीण जनों की मांग पर शुक्रवार को ही अमदरा में एक नए ट्रांसफार्मर का भूमिपूजन किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान अमदरा के एक बिजली उपभोक्ता के घर बैठ कर चाय पी।
मैहर जिले के प्रवास के दौरान मंत्री श्री तोमर ने स्थानीय जनों से सौजन्य भेंट भी की। इस दौरान मंत्री श्री तोमर अमदरा के पास नौगवां स्थित कश्मीर में आंतकी हमले में शहीद हुये एएसआई शंकर प्रसाद पटेल के घर भी पहुंचे। यहां पर उन्होने स्व. शंकर प्रसाद पटेल के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
——–2
*बरसात के मौसम में पेड़ो के नीचे पशुओं को नहीं रखे*
*कलेक्टर मैहर ने की अपील*
सतना 28 जून 2024/बरसात के मौसम में गाज (तड़ित) गिरने से हो रही घटनाओं में पशुओं के जान माल की क्षति पर संवेदनशीलता बरतते हुए कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड ने बरसात के समय पेड़ों के नीचे शरण नहीं लेने की अपील जिले के नागरिकों से की है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों जिले के अमरपाटन तहसील में गाज गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी बकरियों के मरने की घटनाएं हुई हैं। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से कहा है कि वे मौसम विभाग की गाज गिरने के कारणों एवं उससे बचाव के लिए जारी एडवाइजरी का पालन करें। बरसात के मौसम में बारिश से बचने पेड़ों के नीचे स्वयं भी नहीं खड़े हों और अपने पालतू पशुओं को भी खड़ा नहीं करें। ताकि बारिश के मौसम में होने वाली जन और पशु क्षति को रोका जा सके।
——-3
*राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी आज विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में होंगी शामिल*
सतना 28 जून 2024/प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी 29 जून को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री श्रीमती बागरी प्रातः 10 बजे विधायक कार्यालय सतना में जन सामान्य की समस्यायें सुनेंगी। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सतना में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होंगी।
——–4
*अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की विकास कार्यों की समीक्षा*
*सभी अधिकारी विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें – श्री कंसोटिया*
*कलेक्टर क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं की मॉनीटरिंग करें – श्री कंसोटिया*
सतना 28 जून 2024/कमिश्नर कार्यालय रीवा में आयोजित बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जेएन कंसोटिया ने रीवा संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि संभागीय समीक्षा बैठकें नियमित आयोजित की जाएंगी। इनमें दिए गए निर्देशों का अधिकारी समय सीमा में पालन सुनिश्चित करें। कमिश्नर और कलेक्टर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की नियमित समीक्षा करें। कमिश्नर केन्द्रीय विभागों के कार्यों की भी नियमित समीक्षा करें। वर्षाकाल में वृक्षारोपण के लिए कार्ययोजना तैयार करें। कलेक्टर नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यों की मॉनीटरिंग करें। उचित मूल्य दुकानों, स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, अस्पताल तथा अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करें। सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न वितरण की हर सप्ताह समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। आगामी फसल के लिए कृषि आदान की व्यवस्था सुनिश्चित करें। खाद वितरण की कलेक्टर कड़ी निगरानी करें। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में वृक्षारोपण का अभियान चलाएं। आमजनता की भागीदारी से अधिक से अधिक पौधों के रोपण का प्रयास करें। रोपित पौधों की देखभाल और सुरक्षा की भी उचित व्यवस्था करें। हर शहर और बड़े कस्बों में जन सहयोग से स्मृति वन का निर्माण कराएं। इसमें आमजनों द्वारा उनके पूर्वजों की स्मृति में पौधे रोपित कराएं। कोई भी व्यक्ति अपने जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों की स्मृति में इसमें वृक्षारोपण कर सकें ऐसी व्यवस्था करें। संभाग के सभी जिलों में वन राजस्व सीमा विवाद हैं। इसके निराकरण के लिए राजस्व और वन अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित करके उन्हें प्रशिक्षण दें। दोनों विभाग मिलकर वन व्यवस्थापन की कार्यवाही करें। वन्य प्राणियों से फसल की हानि होने पर इसके राहत प्रकरण राजस्व अधिकारी तैयार कर किसान को राहत राशि प्रदान करें। वन्य प्राणियों से जन हानि के प्रकरण में राहत राशि वन विभाग से दी जाएगी।
अतिरक्त मुख्य सचिव ने कहा कि गत संभागीय बैठकों के निर्णयों पर तेजी से अमल हुआ है। शेष लंबित बिंदुओं पर सभी अधिकारी तय समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर जमीन आवंटन तथा बड़ी परियोजनाओं से जुड़े अन्य कार्यों की व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन से सिंगरौली जिले में बैढ़न एक तथा बैढ़न दो समूह नल-जल योजनाओं में आवश्यक अनुमति जारी कर दी गई है। सिंगरौली में ट्राईबल के दो अधूरे निर्माण कार्यों की राशि लोक निर्माण विभाग पीआईयू को दे दी गई है। इसका निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराएं। कलेक्टर सतना टमस परियोजना से जिन गांवों का डिनोटिफिकेशन किया गया है उनके किसानों को समय सीमा में जमीन वापसी की कार्यवाही करें। सिंगरौली की गोड़ सिंचाई परियोजना को स्वीकृति जारी कर दी गई है। सीधी से सिंगरौली फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य वर्तमान में बंद है इसे तत्काल शुरू कराएं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि ट्राईबल विभाग द्वारा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में छात्रावास निर्माण के प्रस्ताव पर विश्वविद्यालय ने भूमि उपलब्ध कराने की सहमति दी है। शेष कार्यवाही विभाग सुनिश्चित करे। बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर गोपाल चन्द्र डाड ने कहा कि संभागीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों का तत्परता से पालन किया जा रहा है। बैठकों के बाद कई लंबित परियोजनाओं के कार्यों में तेजी आई है। कलेक्टर तथा अन्य अधिकारी तत्परता से बैठक के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कर रहे हैं।
बैठक में उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण, बहुती जल प्रपात को पर्यटन केन्द्र के रूप में व्यवस्थित करने, बगदरा में गौ वन्य अभ्यारण्य के निर्माण, शिक्षकों की भर्ती, समूह नलजल योजनाओं की प्रगति तथा भू अर्जन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की गई। बैठक में आईजी एमएस सिकरवार, वन संरक्षक राजेश राय, कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, डीआईजी साकेत पाण्डेय, उप संचालक संजय टाईगर रिजर्व अमित दुबे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वन मण्डलाधिकारी तथा सभी संभागीय अधिकारी शामिल हुए।
——–5
*जिले में अब तक 47.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज*
सतना 28 जून 2024/जिले में इस वर्ष 1 जून से 28 जून तक 47.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 137.3 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 53.2 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 35.5 मि.मी, बिरसिंहपुर में 31 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 9 मि.मी., नागौद में 65.3 मि.मी., जसो (नागौद) में 14.8 मि.मी. एवं उचेहरा में 36 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। विगत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 32.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।
——–6
*आकाशीय बिजली से संभावित दुर्घटनाओं से स्वयं को बचाये*
*बचाव के दिशा-निर्देशों का करें पालन*
सतना 28 जून 2024/आकाशीय बिजली (वज्रपात) से बचाव के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जन समुदाय के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों का पालन कर आकाशीय बिजली (वज्रपात) से सुरक्षा और बचाव किया जा सकता है।
आकाशीय बिजली (वज्रपात) से आउटडोर (घर के बाहर) बाहरी गतिविधियों में शामिल लोग जैसे खेतों, औद्योगिक स्थानों, निर्माण और सामग्री हैंडलिंग वाले स्थलों पर काम करने वाले लोग सर्वाधिक संवेदनशील होते हैं। आकाशीय बिजली किसी भी समय गिर सकती है। यह मानसून के पहले जून-जुलाई में अधिक होती है। दोपहर और सायंकाल के बीच वज्रपात की घटनाएं सर्वाधिक देखी जाती हैं।
ऊंची नुकीली संरचनाओं, पेड़ों पर आकाशीय बिजली गिरने की अधिक संभावना होती है। ऐसे स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है। जारी निर्देश में कहा गया है कि धातु का मचान, धातु के उपकरण, पानी के पाइप या प्लम्बिंग, बिजली का संचालन करने वाली सामग्री अथवा सतहों के संपर्क से बचें। ऊंची अधोसंरचनाएं, पहाड़ी टेकरी, बिजली के खंभे, टेलीफोन के खंभे, ऊंचा पेड़, छत, मचान, धातु की सीढ़ी, बड़े मशीन जैसे बुलडोजर, क्रेन और ट्रेक्टर जैसे वाहनों से दूर रहें। विस्फोट संभावित क्षेत्रों तथा उद्योग स्थलों से तत्काल सुरक्षित स्थल की ओर प्रस्थान करें। धातुयुक्त वाहनों से विद्युत प्रवाह संभावित होने के कारण तुरंत सुरक्षित स्थलों की ओर जाएं। सड़क पर होने पर तुरंत किसी भवन के अंदर शरण लें। आकाशीय बिजली के गर्जन सुनाई देने के बाद कम से कम 30 मिनट तक सुरक्षित स्थान पर बने रहें।
*सुरक्षित संरचना, घर, कार्यस्थल पर सुरक्षात्मक अपनाये*
बिजली एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संपर्क से दूरी बनाए रखें। इन्हें पावर प्लग से पृथक करें। बिजली का प्रवाह किसी भी दीवार, फर्श, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, रेडियो और टेलीविजन रिसेप्शन सिस्टम तारों के माध्यम से हो सकता है। घर, कार्यालय में अर्थिंग सुनिश्चित करें। खुले हुए खिड़की, दरवाजे, धातु के पाइप इत्यादि के पास खड़े नहीं रहें। पानी के धातु पाइप से बिजली प्रवाहित हो सकती है।
विभाग द्वारा चिकित्सकीय सेवाओं के प्रदाय के लिए आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। पर्याप्त संख्या में औषधियाँ, सामग्री और पैरामेडिकल स्टॉफ का उन्मुखीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी शासकीय चिकित्सालयों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं ए.एन.एम./सी.एच.ओ. के पास जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। बहु-उद्देशीय कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा पर्यवेक्षकों को स्थानीय स्तर पर आपात सेवा स्थापित करने के लिए तैयार रखा जाये। शासकीय अमले की सहायता के लिये स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों व पैरामेडिकल स्टॉफ को चिन्हित कर आपात स्थिति में उनकी सेवाएं प्राप्त करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।
——-7
*आकांक्षा योजना से कराई जायेगी जनजातीय विद्यार्थियों को जेईई, नीट और क्लैट की तैयारी*
*जनजातीय विद्यार्थियों को दी जायेगी प्रतियोगी परिक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग*
सतना 28 जून 2024/जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश के जनजातीय विद्यार्थियों की उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से फ्री कोचिंग प्रदान करेगा। विभाग ने जनजातीय विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं लॉ की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं जेईई, नीट और क्लैट की तैयारी करवाने के लिये ’आकांक्षा योजना’ बनाई है। जनजातीय विद्यार्थी इन प्रतियोगी परिक्षाओं में अपने शासकीय शिक्षकों की मदद लेकर स्वयं तैयारी कर विशेष स्थान प्राप्त कर रहे हैं। आकांक्षा योजना में 10वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं। आवेदक विद्यार्थियों का कोचिंग संस्था द्वारा ली गई प्रवेश परीक्षा में मिले प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट पर वांछित कोचिंग के लिए चयन किया जाता है।
*प्रदेश के 800 जनजातीय विद्यार्थी पाएंगे निःशुल्क कोचिंग*
आकांक्षा योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राज्य स्तर पर प्रवेश परीक्षा से 400 विद्यार्थियों का चयन जेईई के लिए किया जाएगा। जेईई की कोचिंग भोपाल, नीट की कोचिंग इंदौर में एवं क्लैट की कोचिंग के लिए जबलपुर को चुना गया है, इनमें 200-200 विद्यार्थियों को चुना जाएगा।
*टैबलेट से पढ़ेंगे जनजातीय विद्यार्थी, मिलेगी आवासीय सुविधा*
आकांक्षा योजना में कोचिंग के लिए चयनित विद्यार्थियों को कोचिंग सेंटर पर भी आवासीय सुविधा दी जाएगी। साथ ही उन्हें इसकी तैयारी से संबंधित पुस्तकें और स्टेशनरी सहित मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। इन विद्यार्थियों को टेबलैट भी दिया जाएगा, जिसके लिए इंटरनेट एवं डाटा प्लान की सुविधा भी निःशुल्क प्रदान की जायेगी।
——–8
*आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना के तहत 10 लाख रूपये का ऋण*
सतना 28 जून 2024/पशुपालन विभाग के अंतर्गत आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना संचालित की जा रही है। योजना का मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादन में वृद्धि, हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना, पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धि और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए योजना का लाभ किसानों को मिल सके, इसके लिए राज्य शासन द्वारा आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना बनाई गई।
योजना में सभी वर्ग के हितग्राही शामिल है। इस योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही के पास कम से कम 5 पशु और एक एकड़ कृषि भूमि होना आवश्यक है। पशुओं की संख्या में वृद्धि होने से अनुपातिक रूप से वृद्धि का न्यूनतम कृषि भूमि का निर्धारण किया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन को प्राथमिकता दी जाएगी।
योजना में सभी वर्ग के सीमांत एवं लघु कृषक योजना का लाभ ले सकते है। पशुपालक किसान न्यूतनम 5 या इससे अधिक पशु की योजना स्वीकृत करा सकता है जिसमें अधिकतम सीमा राशि 10 लाख रूपए तक का ऋण स्वीकृत किए जाने का प्रावधान है। परियोजना की लागत का 75 प्रतिशत राशि बैंक ऋण के माध्यम से प्राप्त करनी होगी तथा शेष राशि 25 प्रतिशत की व्यवस्था स्वयं किसान हितग्राही के द्वारा मार्जिंन मनी सहायता एवं स्वयं के अंशदान के रूप में करनी होगी। इकाई लागत की 75 प्रतिशत पर या हितग्राही द्वारा बैंक से प्राप्त ऋण पर जो भी कम हो 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से अधिकतम रूपए 25 हजार प्रतिवर्ष, ब्याज की प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा 7 वर्ष तक की जाएगी। 5 प्रतिशत से अधिक शेष ब्याज की दर पर ब्याज की प्रतिपूर्ति हितग्राही को स्वंय करना होगी। योजना में सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को लागत का 25 प्रतिशत अधिकतम डेढ़ लाख और अनुसूचित जाति एवं जनजाति को लागत का 33 प्रतिशत अधिकतम 2 लाख की सहायता दी जाएगी। योजना की विस्तृत जानकारी के लिए पशु चिकित्सा कार्यालय में संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
++++++9

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!