
प्रोफेशनल प्रोफेशनल ने किया शालाओं का निरीक्षण
बच्चों के स्तर का लिया गया एलेक्शिन पाठ्यक्रम
गाडरवारा. गैट डे मास्टर शाला शाला चिरहकला, प्राथमिक शाला बगदरा एवं केवट सैट का निरीक्षण कर एफएलडीयान पाठ्यक्रम में बच्चों के शिक्षण संस्थानों का अध्ययन किया गया। इस दौरान चिरहकला में बीआरसी संदीप स्थापक एवं संपूर्ण भ्रमण बीसी पवन राजौरिया उनके साथ रहे। निरीक्षण के दौरान अध्यापक राजन ने बच्चों से हिंदी विषय की पुस्तक पढ़ीवाई एवं संख्या ज्ञान के आलन प्रश्न पूछे। इस पर मास्टर राजन ने कहा कि प्लायन से बच्चों में भाषा और संख्या ज्ञान की शिक्षा देने का उद्देश्य कक्षा 1, 2 और 3 में एफएलायण से अवसर की पढ़ाई शुरू की गई है। सभी शिक्षकों को इस विकास प्रशिक्षण का भुगतान किया जाएगा। सभी शिक्षक बच्चों की भाषा एवं संख्या ज्ञान विकसित करने के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा दें