A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

मुर्शिदाबाद: चुनाव बाद हिंसा में मुर्शिदाबाद लहूलुहान, कम से कम 10 घायल

मतदान के बाद मुर्शिदाबाद जिला चुनाव बाद हुई हिंसा से लहूलुहान हो गया। मुर्शिदाबाद जिले के रानीतला और इस्लामपुर पुलिस स्टेशनों में राजनीतिक झड़पों में कम से कम 10 लोग घायल हो गए। घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीपीआईएम के मुर्शिदाबाद जिला सचिव जमीर मोल्ला ने कहा, “कल मुर्शिदाबाद जिले में चुनाव काफी शांतिपूर्वक और बिना खून-खराबे के संपन्न हो गया। मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल की हार की पुष्टि होने के बाद वे बुधवार सुबह से उग्र हो गए।”

उन्होंने कहा, ”कल रानीतला पुलिस स्टेशन के होसनाबाद इलाके में राजीव शेख और उनके परिवार के सदस्यों ने वामपंथियों को वोट दिया. उस आक्रोश के कारण, कुछ तृणमूल ने उस इलाके में तृणमूल नेता असगर शेख, अपेल शेख, कामिरुल शेख के नेतृत्व में उपद्रवियों को शरण दी.” आज बुधवार की सुबह राजीव के घर गये. गोली राजीव शेख के अलावा उनके परिवार के तीन नाबालिग सदस्यों को लगी.”

जमीर ने यह भी कहा, “जब राजीव लहूलुहान होकर गिर पड़े तो उसी गांव के रहने वाले माहिम शेख और एक अन्य व्यक्ति उन्हें बचाने गए. उसी समय तृणमूल के बदमाशों ने दोनों लोगों की पिटाई की और उनका सिर फोड़ दिया. फिलहाल मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। तृणमूल उपद्रवियों ने धमकी दी कि अगर केंद्रीय बल इलाका छोड़ देंगे तो कोई उनकी रक्षा नहीं कर पाएगा।

Related Articles

वहीं, मंगलवार को मतदान खत्म होने के बाद वाम-कांग्रेस गठबंधन समर्थकों पर रानीतला थाना क्षेत्र के डिहिपारा गांव में बब्लू शेख नामक एक तृणमूल समर्थक के घर पर हमला करने का आरोप लगाया गया. आरोप है कि मंगलवार की रात 11 बजे के बाद बबलू के घर पर धारदार हथियार से हमला किया गया. उसे बचाने की कोशिश में सफ़ी शेख और अर्जन शेख नाम के परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए। घायलों को फिलहाल मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!