
महाराष्ट्र: छत्रपती संभाजी नगर (औरंगाबाद)
कल छत्रपती संभाजीनगर के खडकेश्र्वर के सांस्कृतिक क्रीडा मंडल के मैदान मे अमित शहाजी की सभा हुई. दर असल यह दौरा पिछले महिने मे ही होना था. लेकीन मराठा आरक्षण को लेकर यहा माहोल गर्म था. तो सुरक्षा के कारण उनका यह दौरा रद्द हुआ था.
लेकिन कल हुए सभा मे उन्होंने तिसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील याहा के जनता से की.
अपने भाषण मे उन्होने छत्रपती संभाजी नगर में कमल खिलाने की बात कही.इस से साफ जाहीर होता हैं की. भागवत कराड जो की केंद्रीय अर्थमंत्री हैं, उनका यहा छत्रपती संभाजी नगरसे चुणावी तिकीट लग बग तय है.