
झांसी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी व क्षेत्राधिकारी मोंठ हरीमोहन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में समथर पुलिस बल द्वारा अभियुक्त रामजी गुर्जर पुत्र इन्द्वपाल सिंह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम साकिन थाना समथर जिला झाँसी को 01 अदद तमंचा देशी 315 बोर नाजायज व 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर के साथ दबोह तिराहा से 30 कदम साकिन की ओर से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में मु०अ०सं० 93/24 धारा 3/25 Arms Act का अभियोग पंजीकृत हुआ विधित कार्यवाही हेतु सम्बन्धित माननीय न्झायालय भेजा गया रामजी गुर्जर पुत्र इन्द्रपाल सिंह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम साकिन थाना समथर जिला झाँसी बरामदगी- अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा देशी 315 बोर नाजायज चालू हालत मे व 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद किये गये गिरफ्तारी का स्थान दबोह तिराहा से 30 कदम साकिन रोड कस्बा व थाना समथर गिरफ्तार करने वाली टीम उ०नि० वीरेन्द्र कुमार थाना समथर झांसी हे.का. मो० इमरान का0429 प्रदुम्म सिंह आपराधिक इतिहास मुअ.सं. 578/17 धारा 379/411 भादवि थाना समथर झाँसी