
*पुलिस प्रशासन की सक्रियता चुनाव में एक नई रंग लाएगी*
*न्यूज़ अम्बेडकर नगर*
लोकसभा चुनाव में खलल डालने की आशंका में पुलिस ने 45 हजार लोगों को पाबंद कर दिया है। चुनाव प्रभावित कर सकने वाले 68 व्यक्तियों को जिलाबदर करते हुए 497 पर गुंडा एक्ट और 900 पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।चुनाव आयोग के निर्देश पर शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव कराने के लिए मतदान केंद्रों व सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा पुख्ता की जा रही है। 64 संवेदनशील मतदान केंद्र व 34 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित कर वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूर्व में जिन इलाकों में विवाद हुआ है, उसका पता लगा कर विशेष तैयारी हो रही है। जमानत पर जेल से रिहा अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। इनामी व वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने का क्रम तेज हुआ है। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हो रही है।
एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि किसी ने चुनाव में विघ्न डालने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि जिले में छठे चरण में 25 मई को 1125 मतदान केंद्र और 1898 मतदेय स्थल पर 18 लाख 57 हजार 40 लोग मतदान करेंगे। इसके लिए प्रशासन और पुलिस अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है।पैसे और शराब के बल पर चुनाव प्रभावित न हो इसके लिए विधानसभावार उड़नदस्ता टीमें लगाई गई हैं। जो संदिग्ध वाहनों की जांच करने में जुटी हैं। अब तक चार लाख 74 हजार रुपये कैश जब्त किया जा चुका है।
की गई कार्रवाई
पाबंद : 44,999
गैंगेस्टर : 97
जिलाबदर : 68
गुंडा एक्ट : 497
मिनी गुंडा एक्ट :900
एनबीडब्ल्यूडी : 320
(लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अपराधियों और शरारती तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है। चुनाव में सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही व गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी)।डॉ. कौस्तुभ, एसपी